Today Breaking News

सस्ते हो गए Realme के ये 4 कैमरे वाले दो पॉपुलर स्मार्टफोन्स, अब सिर्फ इतने में खरीद सकते हैं आप...

रियलमी (Realme) ने अपने दो स्मार्टफोन्स Realme 6 और Realme 6i की कीमत में कटौती कर दी गई है. कंपनी ने इन फोन को ऐसे टाइम में सस्ता किया जब बाज़ार में इसके सक्सेसर फोन Realme 7 और Realme 7 Pro को लॉन्च किया गया है. रियलमी ने फोन की कटौती की जानकारी अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट के ज़रिए भी दी है. आइए जानते हैं कितना सस्ता हुआ फोन...

रियलमी 6 के 4GB+64GB वेरिएंट को अब 13,999 रुपये, 6GB+64GB वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये औक 6GB+128GB वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये और 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये हो गई है.

बात करें पुरानी कीमत की तो पहले Realme 6 का 4GB + 64GB मॉडल अभी तक 14,999 रुपये में उपलब्ध था. जबकि 6GB + 64GB मॉडल की कीमत 15,999 रुपये, 6GB + 128GB की कीमत 16,999 रुपये और 8GB + 128GB की कीमत 17,999 रुपये थी. कंपनी ने अब इनकी कीमत में 1,000 रुपये की कटौती की है.

रियलमी का ये फोन भी हुआ सस्ता
Realme 6i के 4GB + 64GB स्टोरेज वेरिएंट को 12,999 रुपये और 6GB + 64GB वेरिएंट को 13,999 रुपये में खरीदा जा सकता हैं. जानकारी के लिए बता दें कि 4GB + 64GB वेरिएंट की कीमत में कोई बदलाव नहीं ​किया गया है लेकिन 6GB + 64GB वेरिएंट को 14,999 रुपये में लॉन्च किया गया था, जिसे अब 1,000 रुपये सस्ते में यानी कि 14,999 रुपये में घर लाया जा सकता है.

Realme 6 के फीचर्स
रियलमी 6 में 6.5 इंच का पंच-होल डिस्प्ले दिया गया है, जिसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 90.5% है. ग्राहक इस फोन को कॉमेट वाइट और कॉमेट ब्लू कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं. इस फोन में MediaTek Helio G90T प्रोसेसर दिया गया है.

कैमरे की बात करें तो Realme 6 के रियर में क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है. फोन के बैक में 64 मेगापिक्सल का प्राइमेरी कैमरा दिया गया है. इसके अलावा, फोन के बैक में 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस, 2 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस दिया गया है. फोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का इन-डिस्प्ले सेल्फी कैमरा दिया गया है, फोन का कैमरा AI ब्यूटी मोड, पोर्ट्रेट मोड, HDR सेल्फी मोड के साथ आता है. पावर के लिए Realme 6 में 4,300 mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 30W फ्लैश चार्जिंग को सपोर्ट करती है.

Realme 6i के फीचर्स
स्मार्टफोन में 6.5 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट और 90.5 फीसदी स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो के साथ मौजूद है. स्मार्टफोन में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ मौजूद है. फोन में ऑक्टा-कोर मीडिया टेक हेलियो G90T SoC प्रोसेसर दिया गया है.

इस स्मार्टफोन में क्वॉड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 2 मेगापिक्सल का पोट्रेट लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस शामिल है. फोन में 16 मेगापिक्सल का इन-डिस्प्ले सेल्फी कैमरा है. Realme 6i फोन में 5,020mAh की बैटरी है जो 18W फार्स्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.

'