गाजीपुर: बाढ़ प्रभावित गांवों में एसडीएम ने किया दौरा
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. उपजिलाधिकारी सैदपुर अनिरुद्ध प्रताप सिंह ने गोमती के तटवर्ती गांव तेतारपुर और गौरहट का निरीक्षण किया। यहां की खराब सड़क को देख उपजिलाधिकारी नाराज हो गए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को पूरी सड़क जल्द से जल्द मरम्मत कर ठीक करने को आदेशित किया।
वहीं बाढ़ की पानी से चारों ओर से घिर जाने वाले गांव के लोगों को एक सप्ताह के अंदर शौचालय सुविधा उपलब्ध करने की व्यवस्था कराया। ग्राम प्रधान को फटकार लगाते हुए नालियों की सफाई और ब्लीचिंग की छिड़काव करने और पूरे गांव से कूड़ा करकट जल्द से जल्द हटाने को आदेशित किया। उपजिलाधिकारी ने बाढ़ चौकियों की जानकारी के साथ बाढ़ में आवागमन के लिए नौकाओं के साथ नाविकों से संपर्क किया और उनके नावों को सेनेटाइज करने की व्यवस्था बताया। एसडीएम को ग्रामीणों ने बाढ़ से होने वाले दिक्कतें से अवगत करवाया। जिसे एसडीएम ने निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। इस मौके पर तहसीलदार दिनेश कुमार और बीडीओ दिनेश मौर्या भी मौजूद रहे।
