खेत में भैंस जाने को लेकर दो पक्षों में मारपीट संग हवाई फायरिंग, दस घायल
गाजीपुर न्यूज़ टीम, मीरजापुर। जिगना थाना क्षेत्र के मिश्रपुर गांव स्थित एक खेत में भैंस चले जाने को लेकर दो पक्षों के बीच शनिवार को लाठी डंडे के साथ मारपीट करते हुए फायरिंग भी की गई। जिसमें दोनों पक्षों से दस लोग घायल हो गए। हालांकि किसी को फायरिंग के दौरान गोली नहीं लगी है। पुलिस के अनुसार सभी लोग लाठी डंडे की चोट से ही घायल हुए हैं। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को पीएचसी सरोई भेजा। दोनों पक्षों की ओर से तहरीर मिलने पर एक दूसरे के खिलाफ मारपीट समेत अन्य आरोप में मामला पंजीकृत कर लिया गया है।
मिश्रपुर गांव निवासी भगवान यादव की भैंस रविवार की दोपहर वंशराज सिंह के खेत में चली गई। खेत की फसल चरने की जानकारी होने पर वंशराज के परिवार के लोग भगवान सिंह के घर पर चढ़ आए और गाली गलाैज करते हुए परिवार के लाेगों को मारने पीटने लगे। एक दूसरे पक्ष से इस दौरान काफी देर तक लाठी डंडा चला। शोर गुल सुनकर अासपास के लोगों ने बीच बचाव कर मामला शांत करा दिया। कुछ देर बाद एक बार फिर दोनों पक्ष आमने सामने हो गए और मारपीट करने लगे। देखते ही देखते एक पक्ष की ओर से हवाई फायरिंग भी की गई।
विवाद बढ़ता देखकर इस मामले की सूचना लोगों ने पुलिस को दी तो मौके पर पहुंचकर दस गंभीर रुप से घायल हुए लोगों को अस्पताल भेजने के साथ ही मेडिकल भी कराया गया है। मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल की भी सुरक्षा कारणों से तैनाती कर दी गई है। वहीं पुलिस हवाई फायरिंग करने के मामले की भी जांच पड़ताल कर रही है। पुलिस के अनुसार गोली लगने से कोई घायल नहीं हुआ है। दोनों पक्षों की बात सुनने के बाद मामला पंजीकृत कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।