कहीं टूट न जाए प्रधान बनने का ख्वाब
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. बारा, प्रदेश सरकार की ओर से पंचायत चुनाव में दो बच्चों का कानून लाने की कवायद की खबरों से गांवों में बेचैनी का माहौल है। यदि इस तरह का कानून लाया गया तो गांवों में कई लोगों के प्रधान बनने की चाहत पर बज्रपात हो सकता है। इसका विरोध भी हो सकता है। उनका कहना है कि यह नियम पंचायत चुनाव में ही नहीं वरन सभी चुनाव में लागू होना चाहिए।
पंचायत चुनाव में दो बच्चों का कानून लाने की खबरों को लेकर गांवों में भावी प्रधान प्रत्याशियों में बेचैनी बनी हुई है। यदि यह कानून लागू हुआ तो कई प्रधान की चाह रखने वाले के योजनाओं पर पानी फिर सकता है। प्रधान पद के लिए लोग विकल्प तलाश करने लगे हैं। कई लोग तो अपने युवा पुत्र को प्रधान पद के लिए प्रत्याशी बनाने पर विचार कर रहे हैं। हालांकि अभी कानून नहीं बना है, लेकिन गांवों में इस तरह के कानून के विरोध में स्वर उठने लगे हैं। लोगों का कहना है कि इस कानून को सभी चुनाव में लागू करना चाहिए। सांसद और विधायक के चुनाव में भी नियम लागू होना चाहिए। लोगों का मानना है कि जनप्रतिनिधियों को पढा-लिखा भी जरूर होना चाहिए ताकि गांव के लोगों के विकास के बारे में सोच सके।
