Today Breaking News

Ghazipur: जिले में 18 मिले नए कोरोना संक्रमित, 2 की हुई मौत

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. जिले में बृहस्पतिवार को 18 की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई। दो मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो गई। होम आइसोलेट एवं कोविड सेंटर में भर्ती 4044 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। ऐसे में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 4326 पहुंच गई है। जबकि 65 मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 218 पहुंच गया है।

मरदह थाना क्षेत्र के दुर्गाश्री गांव में एक वृद्ध की तबीयत बीते 16 अक्तूबर को खराब हुई थी। 17 अक्तूबर को परिजन इलाज के लिए मऊ ले गए। जहां हालत में सुधार नहीं हुआ। बीते 19 अक्तूबर को जांच में रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इलाज के दौरान मौत हो गई। गहमर कोतवाली के बसुका गांव निवासी एक व्यक्ति की तबीयत खराब होने पर बीते 15 अक्तूबर को लखनऊ स्थित एसजीपीजीआई लाया। जहां इलाज के दौरान मौत हो गई। देर शाम आई रिपोर्ट में गायत्री नगर एक, कहकशा एक, पांडेय कटंया एक, चकेरी एक, कासिमबाद एक, रेवतीपुर तीन, नसीराबाद एक, सलेमपुर दो, जखनिया एक, करंडा एक, खानपुर एक, मरदह एक, मैनपुर एक, जमानिया एक, खड़वाडीह में एक कोरोना संक्रमित मरीज मिला। ऐसे में संक्रमितों के संपर्क में आए संदिग्धों की सूची तैयार करने के लिए सर्वे टीम को सक्रिय कर दिया गया है।

 
 '