Today Breaking News

बलिया गोलीकांड के मुख्य आरोपित धीरेंद्र प्रताप सिंह को आज रिमांड पर लेगी पुलिस

गाजीपुर न्यूज़ टीम, बलिया. दुर्जनपुर गोलीकांड के मुख्य आरोपित धीरेंद्र प्रताप सिंह को रिमांड पर लेने के लिये पुलिस ने मंगलवार को कोर्ट में आवेदन दिया था अब इस मामले में आज बुधवार को सुनवाई होगी। न्यायालय से पुलिस ने सात दिनों की पीसीआर (पुलिस कस्टडी रिमांड) देने का अनुरोध किया है। 

गोलीकांड में प्रयुक्त हथियार की बरामदगी के साथ ही वारदात की कडियों को जोड़ने के लिये पुलिस ने कोर्ट से हत्‍यारोपित रिमांड मांगा है। उधर दुर्जनपुर में विभिन्न राजनीतिक दलों व संगठनों के नेताओं तथा पदाधिकारियों के पहुंचने का क्रम जारी है। तनाव के कारण मद्देनजर दुर्जनपुर पुलिस छावनी में तब्दील हो चुका है।


 
 '