Today Breaking News

जयाप्रदा पर अभद्र टिप्पणी करने के मामले में आजम खां और अब्दुल्ला आजम को कोर्ट ने किया तलब

गाजीपुर न्यूज़ टीम, मुरादाबाद। रामपुर की पूर्व सांसद और अभिनेत्री जयाप्रदा पर अभद्र टिप्पणी करने के मामले में रामपुर के क्राइम ब्रांच के विवेचक शुक्रवार को एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश हुए। उन्होंने कोर्ट को बताया कि रामपुर की पूर्व सांसद एवं अभिनेत्री जयाप्रदा ने अपने बयान दर्ज करा दिए है। 

उनके पास आरोपितों के खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य है। विवेचक ने कोर्ट में इस मामले में प्रार्थना पत्र देकर आरोपित रामपुर के सांसद आजम खां और उनके अब्दुल्ला आजम को तलब करने की अपील की। कोर्ट ने प्रार्थना पत्र का संज्ञान लेने के बाद आगामी चार नवंबर को दोनों आरोपितों को तलब किया है। अपर शासकीय अधिवक्ता मुनीष भटनागर ने बताया कि लोकसभा चुनाव में जीत हासिल करने के बाद 30 जून 2019 को कटघर थाना क्षेत्र के मुस्लिम डिग्री कॉलेज में आयोजित जनसभा में रामपुर से सांसद आजम खां ने अभिनेत्री जयाप्रदा के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की थी। इसके बाद सात सपा नेताओं के खिलाफ रामपुर के अधिवक्ता मुस्तफा हुसैन ने मुकदमा दर्ज कराया गया था। आइजी के आदेश पर इस मुकदमे की विवेचना रामपुर क्राइम ब्रांच शाखा को सौंपी गई थी। 


 
 '