डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने दी कोरोना को मात
गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कोरोना को मात दी है। कोरोना की दोबारा जांच में उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है। ट्वीट के जरिए खुद इसकी जानकारी देते हुए डिप्टी सीएम ने सबके प्रति आभार जताया है।
केशव मौर्य ने ट्वीट किया कि आप सबकी प्रार्थनाओं, स्नेह और आशीर्वाद के कारण मेरी कोविड रिपोर्ट नेगेटिव आई है। भगवान भोलेनाथ जी, माँ भगवती जी व हनुमान जी सहित समस्त दैवी शक्तियों एवं पूज्य संतों के आशीर्वाद से पूर्ण स्वस्थ हो गया हूँ। मेरे उत्तम स्वास्थ्य के लिए मित्रों, शुभचिंतकों व समर्थकों द्वारा किए गए पूजा, प्रार्थना, हवन और यज्ञों के लिए आप सभी का हृदय से आभार। इस दौरान मेरा इलाज करने वाले एम्स और पीजीआई के चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों का भी आभार व्यक्त करता हूँ।