Today Breaking News

Ghazipur: मुआवजे के लिए दर-दर भटक रहे हैं करईल इलाके के किसान

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. जिले का करईल इलाका खेती के लिए जाना जाता है। इस इलाके में खेती लोगों की समृद्धि का आधार है। करईल इलाके में पिछले तीन-चार सालों से बाढ़ के कारण सैकड़ों बीघे की फसल बर्बाद हो रही है। इस साल भी सैकड़ों बीघे तक जल भराव के कारण खेतो में खड़ी फसल बर्बाद होने की कगार पर है। शासन ने ऐसे किसानों के लिए कृषि निवेश योजना के तहत अनुदान के तौर पर प्रति हेक्टेयर तेरह हज़ार रुपये की आर्थिक मदद दिए जाने की योजना है लेकिन शासन का यह मुआवजा यहां के किसानों को काफी प्रयास के बाद भी अब तक नहीं मिल पाया है।

किसानों ने बताया कि मौजूदा समय में भी खेतों में पानी भरा हुआ है जिससे रबी की बुवाई में लेट होने के आसार हैं। इन सभी लोगों ने मुआवजे के लिए अपने तहसील कई बार चक्कर लगाया लेकिन समस्या का निदान नहीं हुआ। किसानों को मुआवजा नहीं मिल पाया है। वही इस से पहले इसी इलाके के सियाड़ी गांव के लोगो को कृषि निवेश अनुदान के तहत मुआवजा नहीं मिलने की सूरत में हाईकोर्ट का शरण लेनी पड़ी थी।


इस बारे में राज्यसभा सांसद नीरज शेखर ने भी माना कि किसानों की फसल को नुकसान हुआ है। उन्‍होंने मुआवजे और भरपाई के लिए जिलाधिकारी से वार्ता कर किसानों को उचित सरकारी योजना के तहत लाभ पहुंचाने की बात कही। मोहम्मदाबाद तहसीलदार ने कहा कि किसानों की समस्या का संज्ञान लेकर मुआवजे का दावा करने वाले किसानों की जांच कर उनके कृषि निवेश योजना का लाभ दिलवाने की कोशिश की जाएगी।

 
 '