Today Breaking News

आजमगढ़ में मुख्तार अंसारी समेत 8 पर लगा गैंगेस्टर, ठेके के विवाद में हत्या का मामला

गाजीपुर न्यूज़ टीम, आजमगढ़. मऊ विधायक मुख्तार अंसारी पर आजमगढ़ जनपद पुलिस ने शिकंजा कसना तेज कर दिया है। जिले के तरवां थाना क्षेत्र में हुए हत्या के एक मामले में पुलिस ने मुख्तार समेत उसके 8 सहयोगियों के खिलाफ गैंगेस्टर की कार्रवाई की है। एसपी के निर्देश पर तरवां थाने में गैंगेस्टर का मुकदमा पंजीकृत करने के साथ ही गैंगशीट खोलने की कवायद भी शुरू कर दी गई है। ताकि मुख्तार व उसके सहयोगियों पर आगे की कार्रवाई की जा सके।

दरअसल, छह फरवरी 2014 को तरवां थाना क्षेत्र के ऐराकला गांव में निर्माणाधीन एक सड़क के ठेके को लेकर मुख्तार गैंग के लोगों ने ठेकेदार राजेश सिंह निवासी अहिराबाद थाना सरायलखंसी, जिला मऊ पर 6 फरवरी 2014 को ताबड़तोड़ फायरिंग की थी। इस दौरान राजेश सिंह के दो मजदूरों राम इकबाल पुत्र मोहन निवासी सरदहा थाना मोच जिला गया बिहार तथा पांचू पुत्र रामजतन को भी गोली लगी थी।

इसमें राम इकबाल की मौत हो गई थी। घटना के बाबत ठेकेदार राजेश सिंह ने विधायक मुख्तार समेत 15 के खिलाफ तरवां थाने में नामजद मुकदमा दर्ज कराया था।

मुकदमा स्पेशल एमपी-एमएलए कोर्ट में चल रहा था, जिसमें मुख्तार के अलावा मऊ जिले के सरायलखंसी थाना क्षेत्र के कोथौली गांव निवासी हरेंद्र सिंह, अशोक सिंह, मेंहनगर के वीरपुर गांव निवासी सोहन पासी, मऊ के चिरैैयाकोट थाना क्षेत्र के मोहावापुर गांव निवासी राजन पासी, तरवां के रासेपुर निवासी झिन्नू सेठ, मेंहनगर के वीरपुर गांव निवासी श्याम बाबू पासी, मऊ के चिरैयाकोट थाना क्षेत्र के रायपुर सरसेना गांव निवासी छोटा पंकज, अनुज कन्नौजिया, मऊ के चिरैयाकोट थाना क्षेत्र के रायपुर पलिया गांव निवासी राजेंद्र पासी, जहानागंज के मोहसिल गांव निवासी हरिकेश यादव, मऊ के सराय लखंसी थाना क्षेत्र के अहिराबाद गांव निवासी राजेश उर्फ राजन सिंह, उमेश सिंह, सिहारी राजभर, अभिशेष मिश्र शामिल थे। 

 

साल 2018 में स्पेशल कोर्ट ने मामले में आरोप भी तय कर दिया है। अब इसी हत्याकांड को लेकर जनपद पुलिस ने मुख्तार पर शिकंजा कसने की रणनीति तय की है। इसके तहत मुख्तार समेत 9 पर तरवां थाने में गैंगेस्टर के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया गया है। इसमें मुख्तार अंसारी पुत्र सुबहानउल्ला निवासी युसूफपुर मोहम्मदाबाद मऊ के अलावा राजेंद्र पासी, राजन पासी, हरिकेश यादव, राजेश सिंह, सोहन पासी, छोटा पंकज, श्याम बाबु पासी व अभिषेश मिश्रा निवासी बेलघाट गोरखपुर शामिल है।

2014 में हुए हाईप्रोफाइल हत्याकांड में मुख्तार व उनके समर्थकों पर गैंगेस्टर के तहत कार्रवाई करते हुए तरवां थाने में मुकदमा पंजीकृत कराया गया है। इसके साथ ही उनकी गैंगशीट खोली जा रही है। जल्द ही गैंगेस्टर में शामिल मुख्तार समेत अन्य की संपत्ति आदि भी 14/ए के तहत जब्त करने की कवायद शुरू की जाएगी।-सुधीर कुमार सिंह, एसपी, आजमगढ़।

'