Ghazipur: जिले के सभी क्रिकेट खिलाड़ी 4 दिनों के भीतर करा लें अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. क्रिकेट खिलाड़ियों के लिए खुशखबर, उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ, दिनांक 20 अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक पुरुष और महिला खिलाड़ियों का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने जा रहा है।
गाज़ीपुर क्रिकेट एसोसिएशन (GDCA) के अध्यक्ष संजीव कुमार सिंह ने ये जानकारी दी है कि कल दिनांक 20 अक्टूबर दिन “सोमवार” से 23 अक्टूबर 2020 “गुरुवार” तक उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन, कानपुर द्वारा ये ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था पूरे प्रदेश सहित जनपद गाजीपुर मंडल के सभी आयु वर्ग के लड़के और लड़कियां जो क्रिकेट खेल में दिलचस्पी लेते हैं वह अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन यूपीसीए की वेबसाइट (www.upca.tv) पर जाकर शीघ्र करा ले, ये रजिस्ट्रेशन मात्र 4 दिन ही खुला है।
उन्होंने बताया है कि UPCA के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री दीपक शर्मा ने पत्र जारी कर ये सूचना दी है कि उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ने जिला क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारियों की विशेष मांग पर इस रजिस्ट्रेशन को ऑनलाइन खोला है और इसका आशय यह है कि जो भी अपना रजिस्ट्रेशन कराने से वंचित रह गए हैं, उन्हे एक मौका और मिले। उन्होंने बताया है कि खिलाड़ियों की सुविधा के लिए UPCA की अधिकृत वेब साइट www.upca.tv पर जाकर वांछित खिलाड़ी (महिला या पुरुष) अपना रजिस्ट्रेशन सुनिश्चित करा लें जिससे आगे ट्रायल आदि कार्यक्रमों में खिलाड़ियों को सुविधा हो सके। ध्यान रहे ये रजिस्ट्रेशन मात्र 4 दिन के लिए खुला हुआ है जो उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ की अधिकृत वेब साइट (www.upca.tv) पर ही होगा।