Today Breaking News

Ghazipur: ठेकेदार अनिल सिंह हत्याकांड में बीजेपी नेता समेत 6 पर एफआइआर

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. मरदह बोगना निवासी अनिल सिंह की गोली मारकर की हत्या किए जाने के मामले में उनके भतीजे राजकुमार सिंह की तहरीर पर भाजपा नेता समेत छह लोगों पर एफआइआर दर्ज किया गया है। इसमें एक को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। घटना के दूसरे दिन मंगलवार को भी गांव में सन्नाटा पसरा रहा। चार थानों की फोर्स गांव में तैनात रही। नामजद आरोपितों के गिरफ्तारी के लिए एसपी द्वारा गठित पांचों टीमें उनके संभावित ठिकानों पर ताबड़तोड़ दबिश दे रहीं हैं।

बोगना निवासी अनिल सिंह की सोमवार की रात उनके ही पड़ोसी ने पुराने विवाद को लेकर दरवाजे पर चढ़कर गोली मारकर हत्या कर दी थी। बीच बचाव करने आए उनके भतीजे राजकुमार सिंह व राहगीर हरिकेश राम को भी गोली लगी थी। मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक ने हत्यारोपितों की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए पांच टीमें गठित करने के साथ ही जल्द पर्दाफाश करने का निर्देश दिया था। इसके तहत मंगलवार को सीओ कासिमाबाद महिपाल पाठक बोगना गांव पहुंचे। उन्होंने पूरे गांव का भ्रमण किया और तैनात पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बताया कि अनिल के भतीजे राजकुमार की तहरीर पर बोगना गांव निवासी भाजपा बुनकर प्रकोष्ठ के पूर्व जिलाध्यक्ष जगदीश सिंह व इनके पुत्र खुशनाराण सिंह, बृजभान सिंह व उनके दो पुत्रों अतुल उर्फ नन्हे सिंह, अमित उर्फ प्रिस सिंह के साथ ही पीयुषकांत सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। इसमें बृजभान सिंह एक पुराने मामले में जिला जेल में बंद हैं। पुलिस लगातार दबिश दे रही है।


वाराणसी में जमीन की रजिस्ट्री कराने आए थे अनिल

इस हत्याकांड के मुख्य आरोपित अतुल सिंह का खड़ंजा को लेकर अनिल सिंह से तीन वर्ष पूर्व मुम्बई में विवाद हुआ था। तभी से दोनों में रंजिश चली आ रही थी। अनिल सिंह वाराणसी में जमीन खरीदे थे। इसी की रजिस्ट्री के लिए बीते 17 अक्टूबर को वह गांव आए थे। आरोप है कि तीन वर्ष पूर्व से खार आए अतुल ने अनिल सिंह को गोली मार दी। गांव में दुल्लहपुर, बिरनो, कासिमाबाद व मरदह थाने की फोर्स तैनात रही।


 
 '