Today Breaking News

69000 Shikshak Bharti: 650 पुरुष अभ्यर्थियों ने कराई काउंसिलिंग, 288 महिला अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग आज

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. जिले में बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में सहायक शिक्षकों के 69 हजार रिक्त पदों के सापेक्ष प्रथम चरण में 1024 शिक्षकों की नियुक्ति के लिए दो दिवसीय काउंसिलिंग बुधवार से बालेश्वर आईटीआई छावनी लाइन में शुरू हुई। पहले दिन कुल 650 पुरुष अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग की गई। जबकि कुल 736 पुरुष अभ्यर्थियों को काउंसिलिंग के लिए बुलाया गया था। 

महिलाओं की काउंसिलिंग बृहस्पतिवार को होगी। इसमें 288 महिला अभ्यर्थी भाग लेंगी। इसके अलावा जो पुरुष अभ्यर्थी किसी कारणवश बुधवार को काउंसिलिंग नहीं करा सके उनकी काउंसिलिंग आज महिलाओं के साथ होगी। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्रवण कुमार गुप्ता ने बताया कि काउंसिलिंग के लिए कुल दस काउंटर बनाए गए हैं। प्रत्येक काउंटर पर एक-एक खंड शिक्षा अधिकारी को लगाया गया है। इसके अलावा विभागीय कर्मचारी भी सहयोग में लगे रहे। जिन खंड शिक्षा अधिकारियों को ड्यूटी पर लगाया गया था उसमें महेंद्रप्रताप, सुदामा, उदयराज मौर्य, अविनाश राय, धनपति यादव, मनोज शर्मा, जयराम पाल, राजेश कुमार सिंह, सुनील सिंह, अखिलेश झा, प्रभाकर यादव, राघवेंद्र सिंह, अशोक कुमार के अलावा कार्यालय सहायक प्रदीप कुशवाहा, हरिशंकर जायसवालथ और हनुमान यादव शामिल रहे। नियुुक्ति पत्र शुुुक्रवार को पांच स्थानों से वितरित किया जाएगा। 

 
 '