Ghazipur: जनपद में सात महीने बाद आज से खुलेंगे माध्यमिक विद्यालय
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. कोरोना संक्रमण के चलते बंद स्कूल, कॉलेज लंबे समय बाद शासन की ओर से शर्तों के साथ शिक्षण कार्य शुरू करने के निर्देश दिया गया हैं। जिसे लेकर विद्यालयों को तैयार में प्रधानाचार्य सहित शिक्षक जुटे है। वहीं जिला विद्यालय निरीक्षक भी तैयारियों को निरीक्षण भी किया।
सोमवार से माध्यमिक विद्यालय कोविड के नियम शर्तों के साथ संचालित किए जाएंगे। इसके लिए गाइडलाइन जारी किया गया है। स्कूल गेट पर जागरूकता बैनर के साथ ही पूरे विद्यालय को सैनिटाइजर कराना होगा। दो पाली में पढ़ाई कराई जाएगी। छात्रों के बैठने के लिए सीटिग प्लान बनाने आदि के आदेश दिए गए हैं। रविवार को जिला विद्यालय निरीक्षक राजकीय सिटी इंटर कालेज, राजकीय बालिका इंटर कालजे व सुभाष इंटर कालेज का निरीक्षण किया। इन कालेजों सैनिटाइज कराया जा रहा था। विद्यालय द्वारा हैंड सैनिटाइजर पर्याप्त मात्रा में खरीद कर रखवाए गए हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक डा. ओपी राय ने कहा कि स्कूल में सभी तैयारियां पूरी हो गईं हैं। बैनर आदि लगवा दिया गया है। दो पाली में विद्यालय चलेंगे। वहीं कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए पूरी व्यवस्था कराई गई है।
