Today Breaking News

Ghazipur: जंगीपुर खाद्य विपणन के क्रय केंद्र पर पांचवें दिन धान खरीद की हुई बोहनी

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. सरकारी क्रय केंद्र खुलने के पांचवे दिन जिले की बोहनी हुई। यहां एक किसान अपना धान लेकर बेचने पहुंचा। जिला खाद्य विपणन अधिकारी रतन कुमार शुक्ल व केंद्र प्रभारी प्रमोद यादव ने माल्यार्पण कर उक्त किसान का स्वागत किया। बताया कि इसका भुगतान 72 घंटे के भीतर किसान के बैंक खाते में कर दिया जाएगा। जिले में धान खरीदने के लिए कुल 136 क्रय केंद्र बनाए गए हैं। 

इस वर्ष दो लाख एमटी धान किसानों से समर्थन मूल्य पर खरीदने का लक्ष्य मिला है। इस बार लक्ष्य भी पिछले वर्ष की अपेक्षा अधिक है और क्रय केंद्र भी। ऊपर से किसानों की सहूलियत के लिए पहले से निर्धारित एक नवंबर की जगह 15 अक्टूबर से ही धान की खरीदारी शुरू हो गई, लेकिन अभी किसानों का धान तैयार नहीं। किसान अभी उसके पकने की प्रतीक्षा कर रहे हैं। इसके चलते अभी तक किसी भी केंद्र पर एक छटांक धान नहीं पहुंचा था। 


हालांकि कुछ किसानों ने अगेती खेती की थी जो पक गया है लेकिन यह नाममात्र का ही है। इस क्रम में चकहुमान गांव निवासी किसान अशोक अपना 6.8 क्विटल धान लेकर जंगीपुर खाद्य विपणन के क्रय केंद्र पर पहुंचे थे। वहां जिला खाद्य विपणन अधिकारी रतन कुमार शुक्ल व केंद्र प्रभारी प्रमोद यादव द्वारा माला पहनाकर स्वागत किया गया। उन्होंने बताया कि अभी धान बेचना आसान है। बाद में किसानों की भीड़ लगनी शुरू हो जाएगी। रतन कुमार शुक्ल ने आगे बताया कि केंद्र पर सभी सुविधाएं मौजूद हैं। 

 
 '