Ghazipur: पुलिस कप्तान ने किया महिला हेल्प डेस्क का निरीक्षण, दिए निर्देश
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. मिशन शक्ति को जन-जन तक पहुंचाने के लिए कमर कस लिया है। गुरुवार को पुलिस अधीक्षक ने महिला थाने में स्थापित महिला हेल्प डेस्क का निरीक्षण किया और महिला पुलिसकर्मियों को आवश्यक निर्देश दिये।
इसी क्रम में यातायात पुलिस द्वारा आयोजित विशेशवरगंज पुलिस चौकी परिसर में जागरुकता अभियान के तहत सीओ सिटी ओजस्वी चावला ने 17 छात्राओं को बीमा पॉलसी व हेलमेट वितरित किया। इस मौके पर शहर कोतवाल विमल मिश्रा, उप निरीक्षक रेनू, यातायात प्रभारी प्रवीण यादव आदि लोग उपस्थित थे।
