Ghazipur: टैंपो चालकों ने चेयरमैन के खिलाफ नारेबाजी कर खोला मोर्चा
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. टैंपो एसोसिएशन ने बुधवार को पार्किंग वसूली में मनमानी करने पर नगर चेयरमैन विजयलक्ष्मी गुप्ता के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। गाजीपुर-जंगीपुर मार्ग पर नगर चेयरमैन के खिलाफ हड़ताल कर नारेबाजी की। बाद में सदर एसडीएम को पत्र सौंपकर पार्किंग वसूली बंद कराने की मांग की। चेताया कि जल्द ही मांग पूरी न होने पर नेशनल हाइवे को जाम किया जाएगा।
सर्वदलीय युवा संघर्ष समिति के महासचिव भरत शर्मा के नेतृत्व में टैंपो चालक हड़ताल पर चले गए। इसके चलते जंगीपुर से रौजा जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। नगर चेयरमैन विजयलक्ष्मी गुप्ता के खिलाफ नारेबाजी कर आक्रोश जताया। उनका कहना था कि नगरपालिका सहित नगर पंचायतों में पार्किंग वसूली को बंद करा दिया गया है। इसके बावजूद टैंपो चालकों से जबरदस्ती ठेकेदार व नगर चेयरमैन की मिलीभगत से मनमानी वसूली हो रही है। विरोध करने पर ठेकेदार अपशब्दों का प्रयोग करते हैं। मनमानी वसूली बंद न होने पर नेशनल हाइवे-29 को जाम किया जाएगा। गोपाल यादव, सोनू, राजकुमार पांडेय, हरिकेश, सुनील, भोलू, मनोज, सुरेंद्र, बब्बन, सुरेंद्र, विजय, गयासुद्दीन, छोटू, मनोज आदि थे।
ईओ से की जाएगी वार्ता
नियमावली में पार्किंग वसूली 10 रुपये निर्धरित है। लाकडाउन के चलते पांच रुपये लिए जा रहे थे। इसे बाद में बढ़ाकर 10 रुपये कर दिया गया। अधिशासी अधिकारी से वार्ता के बाद गुरुवार से पांच रुपये वसूली की जाएगी।-विजयलक्ष्मी गुप्ता, चेयरमैन, नगर पंचायत।