Today Breaking News

जल सत्याग्रह करने पर पुलिस से कहासुनी, गिरफ्तार

गाजीपुर न्यूज़ टीम, प्रयागराज. किसानों के लिए नए अध्यादेश के खिलाफ एनएसयूआई ने गुरुवार को जल सत्याग्रह किया। संगम चौकी पर कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारे लगाए। इस दौरान पुलिस से कार्यकर्ताओं की कहासुनी भी हुई। सभी को गिरफ्तार करने के बाद संगम चौकी लाया गया। बाद में निजी मुचलके पर छोड़ दिया गया।

एनएसयूआई के चन्द्रशेखर अधिकारी ने कहा कि किसानों के लिए अध्यादेश को सरकार संसद में पारित करा रही है। अध्यादेश के खिलाफ किसान सड़क पर उतर चुके हैं। इससे किसानों के हितों पर डाका पड़ेगा। इससे एमएसपी की गारंटी सुनिश्चित नहीं होगी। आवश्यक वस्तुओं की जमाखोरी से प्रतिबंध हट जाएगा। कांट्रैक्ट फार्मिंग की व्यवस्था होने से किसानों का शोषण होगा। इस बाबत कार्यकर्ताओं ने पीएम को ज्ञापन डीएम के जरिए भेजा। वहीं पुलिस ने गिरफ्तार चन्द्रशेखर अधिकारी, अमित द्विवेदी, अमित पांडे व विपुल चौबे को निजी मुचलके पर छोड़ दिया।

 
 '