Today Breaking News

चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में 261 बीसीजी टेक्नीशियन व 126 टीबी परिदर्शकों की भर्ती जल्द

गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में समूह 'ग' के बीसीजी टेक्नीशियन एवं टीबी स्वास्थ्य परिदर्शक के 261 पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया जल्द ही शुरू की जाएगी। इसके लिए दोनों पदोंं की रिक्तियों का सारा विवरण एकत्र किया जा रहा है। फिलहाल  जितने रिक्त पदों का विवरण उपलब्ध है उस पर नियुक्ति की कवायद शुरू करने की तैयारी है। 

इसके अलावा प्रोन्नति से भरे जाने वाले बीसीजी टीम लीडर के पदों का भी विवरण जुटाया जा रहा है ताकि पदोन्न्ति के खाली पदों प्रोन्नति कमेटी की  बैठक कराकर उसे शीघ्र भर दिया जाए। उत्तर प्रदेश टीबी कन्ट्रोल इम्पलाइज एसोसिएशन के अध्यक्ष आरके वर्मा की मानें तो पदोन्नति से बीसीजी टीम लीडर के रिक्त पदों को भर दिए जाने के बाद सीधी भर्ती वाले बीसीजी टेक्नीशियन एवं टीबी स्वास्थ्य परिदर्शक के खाली पदों की संख्या और बढ़ जाएगी। इस प्रकार से सीधी भर्ती के वर्तमान रिक्त पदों की संख्या 261 में कहीं अधिक वृद्धि हो जाएगी। 


इस प्रकार से सीधी भर्ती के वर्तमान रिक्त पदों की संख्या 261 में कहीं ज्यादा युवाओं को नौकरी मिल सकेगी आर के वर्मा ने बताया कि नियमित रिक्त पदों पर भर्ती कर बीसीजी संवर्ग को मजबूत किए जाने की जरूरत है और जिला कार्यक्रम समन्वयक (डीसीपी) के पद नियमित संवर्ग में लाकर समन्वयक एवं पर्यवेक्षक के कार्य बीसीजी टीम लीडर से कराए जाएं। इसे सरकार के खर्चों की बचत होगी।



पदों का विवरण-

पदनाम  ---------- स्वीकृत --------- कार्यरत ----------- रिक्त

बीसीजी टेक्नीशयन - 291---------063------------228

टीबी स्वास्थ्य परिदर्शक 126--------093----------033

बीसीजी टीम लीडर------049--------041---------008


रिक्त पदों के लिए शैक्षिक योग्यता-

योग्यता - इंटरमीडिएट (साइंस), साथ में बीसीजी का दो वर्षीय डिप्लोमा

चयन प्रक्रिया - महानिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य उत्तर प्रदेश, (इस नियुक्ति के प्राधिकरण)

वेतनमान - 5200-20, 200 ग्रेड पे-2400 रुपए। 

 
 '