Today Breaking News

Ghazipur : आत्महत्या करने जा रही महिला को पुलिस कांस्टेबल ने बचाया

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. दुल्लहपुर, नायकडीह रेलवे फाटक के पास मऊ से वाराणसी जाने वाली कृषक एक्सप्रेस के सामने कूदकर आत्महत्या करने जा रही महिला गीता को बहलोलपुर चौकी के हेड कास्टेबल ने बहादुरी का परिचय देते हुए महिला को पटरी से खींच बाहर कर दिया । यह वाक्या देख हर कोई हैरान हो गया।थोड़ी सी चूक होती या गिट्टी पर पैर फिसलता तो महिला के साथ हेडकांस्टेबल की भी जान जा सकती थी।

आत्महत्या करने जा रही महिला

उपस्थित व्यापारियों व ग्रामीणो ने कांस्टेबल का खूब सराहना की और महिला के परिजनों ने आशिर्वाद । महिला के परिजनों ने बताया कि महिला गीता देवी 35 वर्ष पत्नी संजय राम ग्राम शहवाजपुर थाना कासिमाबाद जनपद गाजीपुर की मूल निवासी हैं। जो दोनों पति – पत्नी अपनी रिस्तेदारी से आ रहे थे कि अचानक दोनों में कुछ बातों के लेकर कहासुनी हो गई।

जिसके बाद महिला नायकडीह बाजार में खड़ी थी तभी जैसे ही महिला ने कृषक एक्सप्रेस ट्रेन को आते देखा तो रेलवे ट्रैक पर जाकर खड़ी हो गई। इस कृत्य को देख कर वहाँ मौजूद गेट मैन संजय कुमार गिरी सहित सभी लोग शोर मचाने लगे। लेकिन ट्रेन पास होने के कारण कोई नही गया। इसी बीच पुलिस कांस्टेबल रामप्यारे सरोज जो बहलोलपुर चौकी पर तैनात हैं।

वहाँ चाय पी रहे थे तभी ।देखा अपनी बहादुरी का परिचय देते हुवे अपनी जान की परवाह न करते हुए उस महिला को पकड़कर रेलवे ट्रैक के पास ही किनारे बैठ गए और ट्रेन तुरन्त गुजर गई ट्रेन के गुजर जाने के बाद उस महिला को वहां से हटाकर उनके परिजनों के हवाले कर दिए। जिनकी इस बहादुरी की चर्चा पूरे बाजार में होनें लगी।


 
 '