खेत में शौच कर रहे युवक को बुलाकर गांव के ही मनबढ़ों ने मारी गोली, हालत गंभीर
गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. रोहनिया थाना क्षेत्र के माधोपुर शूलटंकेश्वर महादेव मंदिर के पास सोमवार की सुबह गांव का ही रहने वाला युवक शौच के लिए गया था जहां गांव के ही रहने वाले एक दबंग ने बुलाकर गोली मार दी। गंभीर हालत में युवक को रोहनिया के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना पर सीओ सदर डॉ. राकेश मिश्र रोहनिया पुलिस के साथ मौके पर पहुंच कर जांच कर रहे हैं।
रोहनिया थाना क्षेत्र के माधोपुर निवासी बचाऊ लाल उर्फ पकौड़ी (30) पुत्र बनारसी राम सोमवार की सुबह शौच के लिए गया था। गंगा किनारे गांव के ही जय प्रकाश सिंह ने अपने पोल्ट्री फार्म पर उसे बुलाया और विवाद करते हुए गोली मार दिया। घायल बचाऊ ने आरोप लगाया कि जयप्रकाश सिंह के खेत में हम शौच कर रहे थे। इसी दौरान जय प्रकाश सिंह निवासी माधोपुर ने मुझे बुलाया और अपने एक मित्र से पिस्टल लेकर गोली मार दिया। गोली लगने के बाद आरोपी के छोटे भाई ने रोहनिया स्थित एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया जहां इलाज चल रहा है।
मौके पर पहुंचे सीओ और इंस्पेक्टर ने बताया कि गोली उसके दाहिने तरफ सीने में लगी है जो पीठ की तरफ से निकल गई है। सीओ सदर राकेश मिश्र व थाना प्रभारी रोहनिया परशुराम त्रिपाठी आरोपी और उसके भाई को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रहे हैं। घटना में प्रयुक्त पिस्टल लेकर आरोपी का साथी फरार है जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। थाना प्रभारी रोहनिया ने कहा कि मामले की जांच में यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि कि गोली क्यों मारी गई है। गोली लगने से घायल पकौड़ी आरोपी का पूर्व मे ट्रैक्टर चालक भी रहा है और परिवार वाले गोली मारने का आरोप लगा रहे हैं। पुलिस के अनुसार तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। पीड़ित की पत्नी मीरा और उसके भाई ने बताया कि गोली मारने के बाद उसे लेकर लोग भाग गए और गोली की जगह एक्सिडेंट होने की बात कर रहे थे।
