Today Breaking News

उप्र में कोरोना के 1726 नए मामले, 13 मौतों के साथ मृतकों की संख्या 7089 हुई

गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 1726 नए मामले सामने आए हैं। वहीं बीते 24 घंटे में कोविड-19 की चपेट में आकर कुल 13 लोगों की मौत हुई है। पिछले कुछ दिनों से प्रदेश में संक्रमण के नए मामलों के साथ ही मौत की संख्या में भी कमी देखने को मिल रही है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग अभी भी लोगों से बचाव और सतर्क रहने की लगातार अपील कर रहा है।

मंगलवार को उत्तर प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव आलोक कुमार ने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में कोविड-19 संक्रमित 13 लोगों की मौत हुई। इस तरह मृतकों की कलु संख्या अब 7089 हो गई है। उन्होंने बताया कि इस अवधि में 1726 नए मरीजों में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि की गई है। प्रदेश में इस वक्त कोरोना के 22 हजार 538 एक्टिव मरीज हैं, जिनका अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है।


प्रमुख सचिव ने कहा कि लगातार कम हो रहे मामलों और पॉजिटिविटी रेट के बावजूद टेस्टिंग में कमी नहीं की गई है। हम पहले की तरह ही प्रतिदिन 1.50 लाख से अधिक नमूनों की जांच कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि सोमवार को प्रदेश में 1 लाख 58 हजार 125 नमूनों की जांच की गई। राज्य में अब तक एक करोड़ 53 लाख सात हजार से ज्यादा नमूने जांचे जा चुके हैं।


आलोक कुमार ने बताया कि मौतों की दर में काफी गिरावट दर्ज हुई है। मई में यह आंकड़ा 4.1 प्रतिशत था। जून में यह 3.1, जुलाई में 1.6, अगस्त में 1.3, सितंबर में 1.4 और अक्टूबर में 1.3 रहा जबकि नवंबर में यह अब तक यह 1.25 प्रतिशत है। उन्होंने लोगों से अपील की कि त्योहारी सीजन में विशेष ध्यान रखें। बाहर जाने पर मास्क का उपयोग जरूर करें और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करने में कोई कोताही नहीं बरतें।

'