Today Breaking News

इंडियन आर्मी भर्ती 2020 : यहां 2 दिसंबर से होगी सेना भर्ती रैली, जानें योग्यता समेत अहम बातें

Indian Army Recruitment Rally 2020: हरियाणा में 2 दिसंबर से 12 दिसंबर 2020 के बीच सेना भर्ती रैली आयोजित होगी। ये भर्ती रैली रेवाड़ी जिले के राव तुला राम स्टेडियम में होगी। joinindianarmy.nic.in पर जारी नोटिफिकेशन में कहा गया है कि इस भर्ती रैली में हरियाणा के हिसार, जिंद, फतेहाबाद और सिरसा जिले के युवा योग्य होंगे। ये भर्ती भारतीय में सिपाही ट्रेड्समैन कैटेगरी में की जा रही है। 

नोटिफिकेशन के मुताबिक रैली में हिस्सा लेने के इच्छुक उम्मीदवार joinindianarmy.nic.in पर जाकर 16 नवंबर 2020 तक आवेदन कर सकते हैं। रैली में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड 17 नवंबर से जारी किए जाएंगे। एडमिट कार्ड उम्मीदवारों के रजिस्टर्ड ईमेल पर भेजे जाएंगे। उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड में दिए गए स्थान और समय पर पहुंचना होगा। 



उम्मीदवार रैली स्थल पर एडमिट कार्ड जरूर साथ लाएं वरना एंट्री नहीं मिलेगी। 

उम्मीदवारों को तय तिथि पर सुबह 3 बजे रैली ग्राउंड पर रिपोर्ट करना होगा। गेट रोजाना 9.30 बजे बंद हो जाएगा। 

रैली स्थल और लिखित परीक्षा परिसर में मोबाइल बैन रहेगा।

'