Today Breaking News

भारतीय बाजार में आने वाली हैं 56000 से 2.5 लाख तक की ये 5 दमदार बाइक

गाजीपुर न्यूज़ टीम, नई दिल्ली. अगर आप बाइक खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपके लिए अच्‍छी खबर है। कोरोना संकट के बाद बाइक की बढ़ी मांग से उत्साहित वाहन कंपनियां आने वाले महीने में कई दमदार बाइक लॉन्च करने जा रही है। कंपनियों की ओर से लॉन्च की जाने वाली बाइक में एंट्री लेवल से लेकर सुपर बाइक और स्कूटर भी शामिल हैं। अगर, कीमत की बात करें तो एंट्री लेवल बाइक की कीमत 56 हजार रुपये से शुरू होने की उम्मीद है। आइए जानते हैं बाजार में आने वाली बेहतरी बाइक के बारे में।

केटीएम 250 एडवेंचर: अनुमानित कीमत: 2.3 से 2.5 लाख रुपये

एडवेंचर बाइक के शौकीन के लिए केटीएम अगले महीने यानी दिसंबर में केटीएम 250 एडवेंचर लॉन्च कर सकती है। हाल ही में इसे टेस्टिंग के दौरान देखा गया था। इस बाइक में 248सीसी सिंगल सिलिंडर इंजन लगा है, जो कि बीएस6 कंप्लायंट है। केटीएम की इस अपकमिंग बाइक की टक्कर रॉयल एनफील्ड के हिमालय से होगी। इसमें लगे फीचर्स की बात करें तो इसमें 5.0 इंच का ब्लैक एंड वाइट टीएफटी डिस्प्ले लगा है। इसके साथ ही एबीएस, मोनोशॉक रियर, डुअल स्पोर्ट टायर समेत कई बेहतरीन फीचर्स हैं।

हीरो एक्सपल्स 200टी: अनुमानित कीमत: 96 हजार से 1.4 लाख रुपये

हीरो मोटोकॉर्प अगले महीने एक्स एक्सपल्स 200टी को लॉन्च करने की तैयारी में है। इस बाइक में 199सीसी, ऑइल-कूल्ड इंजन के साथ पेश किया जाएगा जो 18बीएचपी की पावर और 16एनएम का टॉर्क जेनरेट करेगा। कंपनी ने इस बाइक को ऑफ-रोड और टूअरिंग को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया है। इस बाइक की टक्कर अपाचे आरटीआर 160 से होगी।

अप्रिलिया एसएक्सआर 125: अनुमानित कीमत: 90 हजार से 1 लाख रुपये

अगर आप स्कूटर खरीदने की योजना बना रहे हैं तो जल्द ही लॉन्च होने वाली अप्रिलिया एसएक्सआर 125 को देख सकते हैं। इस बाइक में 125सीसी इंजन लगा होगा जो 9.4बीएचपी पावर और 8.2एनएम का टॉर्क जेनरेट करेगा। कंपनी ने इस साल ग्रेटर नोएडा ऑटो एक्सपो में इस स्कूटर को शोकेस किया था।

टीवीएस विक्टर बीएस6: अनुमानित कीमत: 56 हजार से 60 हजार

टीवीएस एक बार फिर भारतीय बाजार में अपनी पॉपुलर बाइक विक्टर को लॉन्च करने जा रही है। यह नई बाइक बीएस6 मानकों के अनुरूप होगी। इस महीने के अंत में या अगले महीने की शुरुआत में यह बाइक बाजार में आने की उम्मीद है। इसमें 109.7सीसी का इंजन मिलेगा जो 9.46बीएचपी का पावर और 9.4एनएम का टॉर्क जेनरेट करेगा।

होंडा सीबीआर300आर: अनुमानित कीमत: 2 से 2.3 लाख रुपये

होंडा मोटरसाइकिल प्रीमियम मोटरसाइकिलों का कारोबार बढ़ाना चाहती है। इसके लिए कंपनी नई बाइक लाने पर जोर दे रही है। इसी कड़ी में कंपनी होंडा सीबीआर300आर को लॉन्च करने वाली है। इस बाइक को अगले साल जनवरी में लॉन्च होने की उम्मीद है। इसमें 286सीसी का इंजन लगा होगा जो 30.4बीएचपी का पावर और 27.1एनएम का टॉर्क जनरेट करेगा।

'