Today Breaking News

राहुल गांधी ने 'अखिलेश के बाद अब तेजस्‍वी का फ्यूचर खराब कर दिया' - मनोज तिवारी

गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कांग्रेस के पूर्व अध्‍यक्ष राहुल गांधी पर चुटकी ली है। बिहार विधानसभा चुनाव में आरजेडी अध्‍यक्ष तेजस्वी यादव की हार के लिए उन्‍होंने राहुल गांधी को जिम्मेदार बताया है। मनोज तिवारी ने कहा कि राहुल गांधी ने अखिलेश यादव के बाद अब तेजस्वी यादव का फ्यूचर खराब कर दिया है।

राहुल गांधी पर तंज कसते हुए मनोज तिवारी ने कहा कि अमेरिका के पूर्व राष्‍ट्रपति बराक ओबामा ने उनके बारे में जो कुछ अपनी किताब में लिखा है, उससे मुझे दुख हुआ। मैं तो बस यही राहुल गांधी से कहूंगा कि देश में जो वो बेइज्जती करा रहे है वो तो ठीक है, अब विदेश में भी अपनी बेइज्जती क्‍यों करा रहे हैं। राहुल गांधी बड़े नेता हैं, कम से कम वो विदेश में अपनी बेइज्जती न कराएं।


बताते चलें कि बराक ओबामा ने अपने संस्मरण "ए प्रॉमिस्ड लैंड" में लिखा है कि राहुल गांधी में ऐसे ‘घबराए हुए और अनगढ़’ छात्र के गुण हैं जिसने अपना पूरा पाठ्यक्रम पूरा कर लिया है। वह अपने शिक्षक को प्रभावित करने की चाहत रखता है, लेकिन उसमें ‘विषय में महारत हासिल’ करने की योग्यता या फिर जुनून की कमी है ।


'विज्ञापन करने में व्‍यस्‍त हैं अरविंद केजरीवाल'

मनोज तिवारी ने राहुल गांधी के साथ ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर भी निशाना साधा। दिल्ली में बढ़ते कोरोना के मामलों के लिए उन्‍होंने केजरीवाल को जिम्मेदार बताया। मनोज तिवारी ने कहा कि दिल्ली में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं और अरविंद केजरीवाल विज्ञापन करने में व्‍यस्‍त हैं।

 
 '