Today Breaking News

सीबीआइ ने आरोपित ‘हैवान इंजीनियर’ को बांदा कोर्ट में किया पेश, बाहर बिलखती रही पत्नी

गाजीपुर न्यूज़ टीम, कानपुर. बच्चियों के यौन शोषण और अश्लील वीडियो इंटरनेट पर अपलोड करने के प्रकरण में सीबीआइ ने गिरफ्तार सिंचाई विभाग के अवर अभियंता को बुधवार की सुबह बांदा कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने सुनवाई के लिए गुरुवार की दिन तय किया है। कोर्ट में पेशी की जानकारी पर आई पत्नी कक्ष के बाहर बिलखती रही। 

यौन शोषण के मामले में जेई रामभवन को गिरफ्तार करने वाली सीबीआइ टीम बुधवार की सुबह सवा दस बजे चित्रकूट के उत्तर प्रदेश पर्यटक आवास गृह (यूपीटी) से बांदा के लिए रवाना हो गई है। सीबीआइ टीम ने बांदा की जेल में जेई रामभवन को रखा था। चित्रकूट से सीबीआइ टीम की रवानगी के बाद बांदा जेल के सिपाही आरोपित जेई रामभवन को लेकर कोर्ट के लिए निकले। इस दौरान जेई रामभवन ने मीडिया के सामने खुद को निर्दोष बताया और कहा कि सीबीआइ टीम जांच कर रही है। सच्चाई जल्द सामने आ जाएगी, उसने कोई भी वीडियो अपलोड नहीं किए हैं। 


सीबीआइ टीम मंगलवार की रात यहां पर ठहरी थी लेकिन आरोपित जेई को रात में कहां रखा गया, यह कुछ नहीं पता चला। पहले आरोपित जेई को चित्रकूट के न्यायालय में पेश करने की संभावना जताई जा रही थी। सिंचाई विभाग के अवर अभियंता रामभवन को सीबीआइ ने बच्चों के यौन शोषण के मामले में दो नवंबर को हिरासत में लिया था। तीन दिन चित्रकूट के सीतापुर स्थित यूपीटी में रखकर उससे पूछताछ की थी और फिर चार नवंबर को प्रयागराज ले गई थी। मंगलवार को सीबीआइ ने जेई की गिरफ्तारी बांदा से करते हुए आठ लाख रुपये, आठ मोबाइल फोन समेत कई उपकरण बरामद किए थे।


ऐसी चर्चा थी कि सीबीआइ ने जेई को भी चित्रकूट के यूपीटी में रखा है और बुधवार को न्यायालय में पेश करेगी। इसके इतर बुधवार सुबह 10:15 बजे टीम आवास गृह से बाहर निकली। सबसे पहले निकली कार में पांच लोग सवार दिखे, जबकि पीछे रही कार में चार और अंत में एक और कार निकली। तीनों गाड़ियां कुछ सेकंड के अंतराल पर बाहर निकलीं। यूपीटी से निकली सीबीआइ की टीम सीधे शिवरामपुर की ओर रवाना हुई है। माना जा रहा है कि जेई को सीबाआइ बांदा न्यायालय में पेश करेगी।

'