Today Breaking News

सीएम योगी ने पूर्वांचल के कई राजमार्गों के चौड़ीकरण की डेडलाइन तय की, मार्च तक होंगे पूरे

गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. पूर्वांचल में राजमार्गों के चौड़ीकरण का काम तेजी से चल रहा है। इसी वित्तीय वर्ष यानी मार्च तक इनका काम पूरा कर लिया जाएगा। शनिवार को वाराणसी में सीएम योगी ने राजमार्गों के चौड़ीकरण की डेडलाइन तय करते हुए परियोजनाओं की समीक्षा की। इन राजमार्गों के चौड़ीकरण से सीएम योगी के क्षेत्र गोरखपुर से पीएम मोदी के क्षेत्र वाराणसी और प्रदेश की राजधानी लखनऊ से वाराणसी का यात्रा आसान व आरामदेह हो जाएगी। इसके साथ ही सुल्तानपुर, भदोही, गाजीपुर जैसे जिलों को भी बड़ा लाभ मिलेगा।

वाराणसी के सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ बैठक के बाद सीएम योगी ने कहा कि 804 करोड़ की सुल्तानपुर-वाराणसी फोरलेन चौड़ीकरण राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजना का कार्य इसी वित्तीय वर्ष के अंत तक पूरा हो जाएगा। 785 करोड़ रुपये की फोरलेन चौड़ीकरण घाघरा ब्रिज-वाराणसी सेक्शन परियोजना भी इसी वित्तीय वर्ष के अंत तक पूर्ण होगी। 866.5 करोड़ की वाराणसी-गाजीपुर फोरलेन चौड़ीकरण परियोजना भी मार्च तक पूरी होगी। 


 सीएम योगी ने बताया कि वाराणसी के रिंग रोड फेज-2 की 1354.67 करोड़ की परियोजना पर तेजी से कार्य हो रहा है। अगले वित्तीय वर्ष के अंत तक यह पूर्ण हो जाएगा। राजमार्गों के ये चौड़ीकरण वाराणसी समेत पूर्वांचल  में रोड कनेक्टिविटी में मील के पत्थर साबित होंगे। 


इसके अलावा वाराणसी में पंचकोसी परिक्रमा मार्ग, भिखारीपुर तिराहे से एनएच-2 तक चौड़ीकरण, कैंट से पड़ाव मार्ग का चौड़ीकरण की तीनों परियोजनाएं दिसंबर तक पूरी हो जाएंगी। कपसेठी पर आरओबी व कालिकाधाम पर वरुणा नदी पुल जून 2021 तक बन जाएंगे। इसके बनने से भदोही आगमन में राहत मिलेगी।


वाराणसी-गाजीपुर मार्ग पर आरओबी, वरुणा पर कोनिया-सलारपुर पुल अगले 4 महीने में पूरे हो जाएंगे। लहरतारा-फुलवरिया मार्ग पर दो आरओबी, एक वरुणा नदी पर पुल और फोरलेन सड़क निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। 40 फ़ीसदी काम पूरा हो चुका है। यह परियोजना अगले वर्ष दिसंबर तक पूरी करने की रणनीति बनायी गई है।

 
 '