Today Breaking News

Ghazipur: बालू लदा ओवरलोड ट्रक सीज, 50 हजार जुर्माना

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. बारा, बालू लदे ओवरलोड ट्रकों के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत उपजिलाधिकारी सेवराईं रमेश मौर्य ने मंगलवार को ताड़ीघाट-बारा मार्ग से गुजर रहे ट्रक को पकड़ कर कार्रवाई के लिए खनन विभाग को सूचित किया। खनन विभाग ने ट्रक को सीज कर 50 हजार रुपये जुर्माना लगाया है। ट्रक को सेवराईं चौकी पुलिस की सुपुर्दगी में दे दिया गया।

ताड़ीघाट-बारा मार्ग पर बालू लदे ओवरलोड ट्रक धड़ल्ले से चल रहे हैं। उपजिलाधिकारी सेवराईं रमेश मौर्य के नेतृत्व में दो दिन पहले रविवार को परिवहन विभाग, खनन विभाग व गहमर पुलिस की संयुक्त टीम ने अभियान चलाकर बालू लदे एक ट्रक को सीज कर 94 हजार रुपये जुर्माना लगाया था। वहीं तीन ट्रकों पर कार्रवाई करते हुए 3 लाख 30 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया था। एसडीएम सेवराईं रमेश मौर्य ने बताया कि किसी भी दशा में ओवरलोड वाहनों को नहीं चलने दिया जाएगा।

'