Ghazipur: विधायक कृष्णानंद राय व साथियों को अर्पित की श्रद्धांजलि
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. मुहम्मदाबाद, विधायक कृष्णानंद राय की पुण्यतिथि रविवार को शहीद पार्क परिसर में मनाई गई। इस दौरान सरकार की गाइडलाइन का पालन करते हुए समारोह व सभा का आयोजन स्थगित कर मौन श्रद्धांजलि दी गई। विधायक कृष्णानंद राय व उनके साथी श्यामा शंकर राय, रमेश नारायण राय, अखिलेश राय, शेषनाथ पटेल, मुन्ना यादव, निर्भय नारायण उपाध्याय के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला, सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त, विधायक अलका राय, सुशील सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष भानू प्रताप सिंह, पूर्व चेयरमैन विनोद अग्रवाल, कृष्णबिहारी राय, आनंद राय मुन्ना, पीयूष राय, विजयशंकर राय आदि थे।
भांवरकोल : विधायक कृष्णानंद राय की पुण्यतिथि के मौके पर बसनिया स्थित उनके स्तंभ पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। श्रद्धा सुमन अर्पित करने के बाद विधायक अलका राय के नेतृत्व में लोगों का जत्था तहसील मुख्यालय स्थित शहीद पार्क में गया। मुन्ना राय, पीयूष राय, रवींद्र नाथ राय, सतीश राय, शशांक राय, अखिलेश सिंह, राजेश मिश्रा आदि थे। पुण्यतिथि पर याद किए गए पूर्व सांसद
देवकली: जिला कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग की ओर से रविवार को पूर्व सांसद जैनुल बशर की पुण्यतिथि कैंप कार्यालय देवकली में मनाई गई। जिला चैयरमैन नईम प्रधान ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। कहा कि फौज में जिले के नौजवानों को सबसे अधिक भर्ती कराने का श्रेय इन्हें जाता है। गाजीपुर में रोडवेज बस स्टैंड का निर्माण के साथ ही कई विकास कार्य कराए थे। वह पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के नजदीकी थे। शमशाद आलम, शमशेर खान, अनवर खान, इश्तियाक अंसारी, इरफान खान, अमरेंद्र कुमार, प्रदीप कुमार आदि थे।
