Ghazipur: डीडीयू तक पैसेंजर ट्रेन चलाने की उठने लगी आवाज
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. जमानियां पटना से बक्सर के बीच चल रही मेमो पैसेंजर ट्रेन को डीडीयू तक चलाने की मांग उठने लगी है। नगर कांग्रेस कमेटी की ओर से दानापुर मंडल रेल प्रबंधक को संबोधित पत्रक मंगलवार को उप स्टेशन अधीक्षक को सौंपा गया। नगर अध्यक्ष मक्खन वर्मा ने बताया कि मेमो पैसेंजर ट्रेन चलाने को लेकर बीते 22 अक्टूबर को रेल मंत्री को संबोधित पत्रक स्टेशन अधीक्षक को सौंपा गया था। फिर भी ट्रेन का संचालन नहीं हुआ।
इसी को लेकर आगामी 14 दिसंबर को धरना प्रदर्शन करने की अनुमति प्रदान करने को पुन: पत्रक सौंपा गया है। पैसेंजर ट्रेन के नहीं चलने से यात्रियों को डीडीयू, वाराणसी और बक्सर आने जाने में परेशानी हो रही है। रेलवे की ओर से पटना से बक्सर के बीच पैसेंजर ट्रेन का संचालन किया जा रहा है।
अगर जनहित में ट्रेन का संचालन बक्सर और डीडीयू के बीच हो जाता तो बारा, गहमर, भदौरा, उसिया, दिलदारनगर, दरौली स्टेशन से यात्री आसानी से यात्रा सकते हैं। पत्रक सौंपने वालों में डा. राजेश शर्मा, कमला यादव, कौसर अली, अफताब, हसन आदि थे। आठ महीने से वीरान पड़ा है सिधौना रेलवे हाल्ट
खानपुर: क्षेत्र के सिधौना बाजार स्थित सिधौना रामपुर रेलवे हाल्ट आठ महीने से वीरान पड़ा है। इसे कोविड-19 के संक्रमण काल में बंद कर दिया गया था जिसे अभी तक खोला नहीं गया है। सवारी गाड़ियों के परिचालन बंद किए जाने से रेलवे हाल्ट पर सियापा छाया रहता है। आठ महीने के उपरांत भी हाल्ट पर किसी भी ट्रेन का स्टापेज नहीं किए जाने से क्षेत्रीय नागरिकों को काफी असुविधाजनक स्थिति में यात्रा करनी पड़ रही है। सिधौना हाल्ट से प्रयागराज, वाराणसी, भदोही, गाजीपुर, बलिया, मऊ आदि गंतव्य को जाने के लिए यात्रियों को किसी दूसरे और महंगे साधन की व्यवस्था करनी पड़ रही है। नियमित नौकरी, पढ़ाई, खरीददारी और सफर करने वाले लोगों ने रेल प्रशासन से पैसेंजर ट्रेन चलाने की मांग की है। रेलवे टिकट विक्रेता विनोद पाठक कहते है कि ट्रेनों के परिचालन बंद होने से मुसाफिरों सहित हमें भी काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है।

