Today Breaking News

Ghazipur: एक महिला सहित छह की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव, एक मौत

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. जिले में एक महिला सहित छह लोगों की बुधवार की देर शाम कोरोना जांच रिपोर्ट पाजिटिव आई। जबकि एक मरीज की इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं होम आइसोलेट एवं कोविड सेंटर में भर्ती अब तक 4437 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं मरीजों के मौत का आंकड़ा 70 पहुंच गया है, जबकि एक्टिव मरीजों की संख्या 154 है। ऐसे में जिले में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 4661 पहुंच गई है।

कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार उतार-चढ़ाव जारी है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग की ओर से लगातार संदिग्धों की जांच कराई जा रही है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से अब तक आरटीपीसीआर, एंटीजन और ट्रूनैट के माध्यम से एक लाख 73 हजार 981 लोगों की जांच कराई जा चुकी है। इसमें एक लाख 68 हजार 445 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। ऐसे में प्रतिदिन एक हजार से ऊपर संदिग्धों की जांच मेडिकल टीम द्वारा की जा रही है। देर शाम आई रिपोर्ट में सदर दो, मंगारी एक, सुलेमपुर, मैनपुर, टोडरपुर में एक कोरोना संक्रमित मिला। ऐसे में संक्रमितों के संपर्क में आए संदिग्धों को चिन्हित करने के लिए सर्वे टीम सक्रिय कर दी गई है। मेडिकल टीम लक्षण विहीन एवं लक्षण वाले मरीजों को ट्रेस कर सूची तैयार करने में जुटी हुई है। इस संबंध में नोडल एसीएमओ डा. उमेश कुमार ने बताया कि छह की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। जबकि एक मरीज की इलाज के दौरान मौत हो गई।

 
 '