Today Breaking News

ट्रेन से यात्रा करने जा रहे हैं तो यह खबर जरूर पढ़ें, आज से बदले रूट से चलेंगी यह ट्रेनें

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गोरखपुर. सरदारनगर-चौरीचौरा रेलवे स्टेशन के बीच समपार संख्या 149 स्पेशल पर 18 और 19 नवंबर को तथा चौरीचौरा-गौरीबाजार के बीच समपार संख्या 145 ई पर 22 और 23 नवंबर को गर्डर लगाए जाएंगे। इस दौरान कुछ ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा। ग्वालियर-बरौनी और बिहार संपर्क क्रांति स्पेशल सहित 7 ट्रेनें मार्ग बदलकर चलाई जाएंगी।

मार्ग बदलकर चलने वाली ट्रेनें

04185 ग्वालियर- बरौनी स्पेशल 18, 19, 22 एवं 23 नवंबर को परिवर्तित मार्ग गोरखपुर कैंट- कप्तानगंज-थावे- सिवान के रास्ते चलेगी।


04186 बरौनी- ग्वालियर स्पेशल 18, 19, 22 एवं 23 नवंबर को परिवर्तित मार्ग सिवान- थावे- कप्तानंगज-गोरखपुर कैंट के रास्ते चलेगी।


02566 नई दिल्ली- दरभंगा बिहार संपर्क क्रांति 18, 19, 22 एवं 23 को परिवर्तित मार्ग गोरखपुर कैंट-कप्तानगंज- थावे- सिवान के रास्ते चलेगी।


04407 दरभंगा- नई दिल्ली स्पेशल 18 नवंबर को परिवर्तित मार्ग सिवान- थावे- कप्तानंगज- गोरखपुर कैंट के रास्ते चलेगी।


04030 दिल्ली- मुजफ्फरपुर स्पेशल 19 एवं 22 नवंबर को गोरखपुर कैंट- कप्तानगंज- थावे- सिवान के रास्ते चलेगी।


04654 अमृतसर- न्यू जलपाइगुड़ी स्पेशल 19 नवंबर को परिवर्तित मार्ग गोरखपुर कैंट- कप्तानगंज- थावे- सिवान के रास्ते चलेगी।


00485 जोधपुर- गुवाहाटी स्पेशल 23 नवंबर को परिवर्तित मार्ग गोरखपुर कैंट- कप्तानगंज- थावे- सिवान के रास्ते चलेगी।


20 से पूजा स्पेशल के रूप में चलेगी मौर्य एक्सप्रेस, कंफर्म टिकट पर ही होगी यात्रा

छठ पर्व में जसीडीह, धनबाद और रांची जाने वाले लोगों के लिए राहत भरी खबर है। यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे बोर्ड ने गोरखपुर से हटिया के बीच 20 नवंबर से 1 दिसंबर तक मौर्य एक्सप्रेस को पूजा स्पेशल ट्रेन के रूप में चलाने की घोषणा की है। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार 05028/05027 नंबर की गोरखपुर-हटिया-गोरखपुर कुल 11 फेरा में चलाई जाएगी। इस ट्रेन में साधारण द्वितीय श्रेणी के 09, शयनयान श्रेणी के 04, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 02 सहित कुल सिर्फ आरक्षित 17 कोच लगाए जाएंगे। कंफर्म टिकट पर ही यात्रा की अनुमति होगी। कोविड-19 के मानकों का पालन करना अनिवार्य होगा।


मौर्य पूजा स्पेशल ट्रेन की समय सारिणी

05028 नंबर की गोरखपुर-हटिया स्पेशल 20 से 30 नवंबर तक रोजाना सुबह 07.25 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन देवरिया, छपरा, हाजीपुर, समस्तीपुर, जसीडीह, धनबाद के रास्ते दूसरे दिन सुबह 8.10 बजे हटिया पहुंचेगी।


05027 नंबर की हटिया- गोरखपुर स्पेशल 21 नवंबर से 1 दिसंबर तक रोजाना शाम 4.50 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन रांची, धनबाद, जसीडीह, समस्तीपुर, हाजीपुर, छपरा और देवरिया के रास्ते दूसरे दिन शाम 5.25 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।


गोरखपुर के रास्ते एक फेरा में चलेगी पूजा स्पेशल

गोरखपुर के रास्ते आनंदविहार टर्मिनस और मुजफ्फरपुर के बीच एक फेरा में पूजा स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। 04022 आनन्दविहार टर्मिनस- मुजफ्फरपुर स्पेशल 18 नवंबर को शाम 5.30 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन सीतापुर के रास्ते दूसरे दिन गोरखपुर से सुबह 07.20 बजे छूटकर छपरा होते हुए दोपहर 1.00 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी। 04021 मुजफ्फरपुर-आनन्दविहार टर्मिनस स्पेशल 19 नवंबर को दोपहर बाद 3.00 बजे से रवाना होगी। छपरा के रास्ते गोरखपुर से रात 8.35 बजे छूटकर सीतापुर होते हुए दूसरे दिन सुबह 10.00 बजे आनंद विहार टर्मिनस पहुंचेगी।

'