Today Breaking News

सौरव गांगुली ने तोड़ी चुप्पी, बताया क्यों वनडे और टी20 टीम में नहीं चुने गए रोहित शर्मा

गाजीपुर न्यूज़ टीम, नई दिल्ली. लिमिटेड ओवर में टीम इंडिया के उप-कप्तान रोहित शर्मा को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए पहले टीम में नहीं चुना गया था। मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हुए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन में रोहित चोटिल हो गए थे और कहा गया कि उनकी फिटनेस की वजह से उन्हें टीम में जगह नहीं मिली। इसके बाद रोहित ने मुंबई इंडियंस की ओर से मैदान पर वापसी की, जिसके बाद से उन्हें टीम में नहीं चुने जाने को लेकर काफी बहस हुई। हाल में कप्तान विराट कोहली की पैटरनिटी लीव को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने मंजूरी दे दी और साथ ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए रोहित शर्मा की टीम में वापसी भी हुई। विराट एडिलेड में खेले जाने वाले पहले टेस्ट के बाद स्वदेश लौट जाएंगे। बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने पहली बार रोहित को टीम में नहीं चुने जाने को लेकर खुलकर बात की है।

मुंबई इंडियंस को पांचवीं बार आईपीएल चैंपियन बनाने वाले रोहित शर्मा ने फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 68 रन की मैच विनिंग पारी खेली थी, हालांकि गांगुली का मानना है कि रोहित केवल 70 फीसदी ही फिट हैं। रोहित को बीते 18 अक्टूबर को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ एक रन लेते समय बायीं हैमस्ट्रिंग में चोट आयी थी। वह इसके बाद मुंबई इंडियंस के अगले चार मैच नहीं खेल पाए थे। लेकिन वह आखिरी लीग मैच, पहला क्वालीफायर और फाइनल में खेले। फाइनल में उन्होंने अपनी टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 68 रन बनाए।


राष्ट्रीय चयनकर्ताओं ने जब ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए वनडे, टी-20 और टेस्ट टीम का ऐलान किया था तो रोहित को अनफिट बताते हुए किसी भी टीम में शामिल नहीं किया था। इसे लेकर काफी आलोचना हुई थी क्योंकि रोहित प्रैक्टिस कर रहे थे। रोहित ने फिर मुंबई इंडियंस के आखिरी तीन मैच खेले जिसमें क्वालीफायर और फाइनल शामिल थे। चयनकर्ताओं ने आईपीएल फाइनल से एक दिन पहले रोहित से विचार-विमर्श करने के बाद उन्हें ऑस्ट्रेलिया में वनडे और टी-20 सीरीज से आराम दिया ताकि वह अपनी पूरी फिटनेस हासिल कर सकें।


रोहित को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए चार टेस्ट मैचों की भारतीय टीम में शामिल कर लिया। भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा 27 नवम्बर से शुरू होगा और 19 जनवरी तक चलेगा। रोहित भारतीय टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया रवाना नहीं हुए हैं और स्वदेश लौट आए हैं। रोहित की फिटनेस को लेकर गांगुली ने द वीक से कहा कि रोहित 70 फीसदी ही फिट हैं, इसी कारण उन्हें वनडे और टी-20 के लिए नहीं चुना गया, लेकिन उन्हें टेस्ट टीम में शामिल किया गया है। रोहित के आईपीएल में बाद में खेलने पर गांगुली ने कहा कि इस बारे में रोहित ही बेहतर बता सकते हैं।


रोहित अब बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकैडमी में रिहैबिलिटेशन से गुजरेंगे और जब वह फिटनेस टेस्ट पास कर लेंगे तो ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो जाएंगे जहां सीरीज का पहला टेस्ट एडिलेड में 17 दिसम्बर से खेला जाएगा।


भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे का पूरा शेड्यूल

तारीखमैच डिटेल्सग्राउंडभारतीय समय
27 NOV, 2020पहला वनडे मैचसिडनी क्रिकेट ग्राउंड9:10 AM
29 NOV, 2020दूसरा वनडेसिडनी क्रिकेट ग्राउंड9:10 AM
2 DEC, 2020तीसरा वनडेमनुका ओवल, कैनबेरा9:10 AM
4 DEC, 2020पहला टी20 इंटरनैशनलमनुका ओवल, कैनबेरा1:40 PM
6 DEC, 2020दूसरा टी20 इंटरनैशनलसिडनी क्रिकेट ग्राउंड1:40 PM
6 DEC, 2020इंडिया ए vs ऑस्ट्रेलिया ए, 1st प्रैक्टिस मैचड्रमॉएन ओवल, सिडनी5:00 AM
8 DEC, 2020तीसरा टी20 इंटरनैशनलसिडनी क्रिकेट ग्राउंड1:40 PM
11 DEC, 2020इंडिया ए vs ऑस्ट्रेलिया ए, 2nd प्रैक्टिस मैचसिडनी क्रिकेट ग्राउंड9:30 AM
17 DEC, 2020पहला टेस्ट मैचएडिलेड ओवल9:30 AM
26 DEC, 2020दूसरा टेस्ट मैचमेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड5:00 AM
7 JAN, 2021तीसरा टेस्ट मैचसिडनी क्रिकेट ग्राउंड5:00 AM
15 JAN, 2021चौथा टेस्ट मैचद गाबा, ब्रिसबेन5:30 AM

भारतीय टेस्ट टीमः विराट कोहली (कप्तान), मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शॉ, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, शुभमन गिल, रोहित शर्मा, हनुमा विहारी, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, केएल राहुल, ऋद्धिमान साहा, ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, नवदीप सैनी, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज।


ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीमः जो बर्न्स, विल पुकोव्स्की, स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर, ट्रैविस हेड, मार्नस लाबूशेन, माइकल नेसेर, कैमरोन ग्रीन, टिम पेन (कप्तान), मैथ्यू वेड, सीन एबट, पैट कमिंस, जोश हेजलवुड, नाथन लायन, जेम्स पैटिंसन, मिशेल स्टार्क, मिशेल स्वेप्सन।


ऑस्ट्रेलिया-ए टीमः जो बर्न्स, मार्कस हैरिस, निक मैडिंसन, विल पुकोव्स्की, ट्रैविस हेड, मोएसिस हेनरिक्स, मिशेल मार्श, मिशेल नेसेर, एश्टन एगर, कैमरोन ग्रीन, विल सदरलैंड, एलेक्स कैरी, टिम पेन, सीन एबट, जैक्सन बर्ड, हैरी कॉनवे, जेम्स पैटिंसन, मार्क स्टेकेटी, मिशेल स्वेप्सन।


भारत वनडे टीमः विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, मयंक अग्रवाल, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, केएल राहुल, संजू सैमसन, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, शार्दुल ठाकुर।


ऑस्ट्रेलिया वनडे और टी20 टीमः आरोन फिंच, स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर, मोएसिस हेनरिक्स, मार्नस लाबूशेन, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टॉयनिस, एश्टन एगर, कैमरोन ग्रीन, डैनियल सैम्स, एलेक्स कैरी, मैथ्यू वेड, सीन एबट, पैट कमिंस, जोश हेजलवुड, केन रिचर्ड्सन, मिशेल स्टार्क, एडम जाम्पा।


भारत टी20 टीमः विराट कोहली, शिखर धवन, मयंक अग्रवाल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, वॉशिंगटन सुंदर, रविंद्र जडेजा, केएल राहुल, संजू सैमसन, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, दीपक चाहर, टी नटराजन।(एजेंसी इनपुट के साथ)

'