Today Breaking News

Ghazipur: नो एंट्री को लेकर गाजीपुर जिला प्रशासन ने जारी किया दिशानिर्देश

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. शहर में बढ़ते जाम को लेकर जिला प्रशासन ने नो एंट्री का गाइड लाइन जारी किया है। जिलाधिकारी एमपी सिंह, पुलिस अधीक्षक डा. ओमप्रकाश सिंह ने संयुक्‍त रुप से बताया कि शहर क्षेत्र में यातायात व्‍यवस्‍था संचालन हेतु नो एंट्री में भारी वाहन प्रवेश वर्जित की व्‍यवस्‍था लागू की गयी है। 

जिसमे सुबह 8 बजे से रात 9 बजे तक शहर क्षेत्र में भारी वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा। जिला प्रशासन ने बताया कि आलमपट्टी चौराहा, जमानियां मोड़ तिराहा, पीजी कालेज चौराहा, महाराजगंज हाइवे, मिरनपुर सक्‍का तिराहा, बद्रीचंद पोखरा चौराहा से शहर क्षेत्र में आने वाली भारी वाहनों का आवागमन सुबह 8 बजे से रात 9 तक पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा। इसी क्रम में जिला प्रशासन ने पांडेय मोड़ जमानियां से हमीद सेतु होते हुए गाजीपुर शहर में आने वाले सभी भारी वाहनों को प्रात: 5 बजे से रात्रि 9 बजे तक रोका जायेगा। कस्‍बा भदौरा की ओर से हमीद सेतु होकर गाजीपुर क्षेत्र की ओर आने वाले समस्‍त भारी वाहनों का प्रवेश प्रात: 5 बजे से रात्रि 9 बजे तक बंद रहेगा। जिला प्रशासन ने बताया कि नो एंट्री का पालन नही करने वालों पर कड़ी कार्यवाही होगी।


'