Today Breaking News

Ghazipur: इलाज करने के बजाय मासूम को कर दिया रेफर, मौत

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के सकरा में बीमार मासूम को जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने भर्ती करने से मना कर दिया। परिजन के लाख गुहार लगाने के बाद भी बाल रोग चिकित्सक को नहीं बुलाया। आरोप है कि इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक बिना जांच के वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। 

इसी जद्दोजहद के बीच इलाज के अभाव में मासूम ने दम तोड़ दिया। मासूम का शव देखते ही परिजन चिकित्सक और मेडिकल स्टाफ पर भड़क उठे। आक्रोशित लोग बच्चे का शव लेकर मंगलवार की सुबह सदर विधायक के आवास पर पहुंचे और चिकित्सक के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई कराने की मांग करने लगे। विधायक ने समझा-बुझाकर लोगों को शांत कराया और सीएमएस को आवास पर बुलाकर मामले की जांच कर तीन दिन में उक्त चिकित्सक के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा।


शहर कोतवाली क्षेत्र के सकरा गांव निवासी सुभाष बिंद का आरोप था कि उसके 25 दिन के मासूम की बच्चे की सोमवार रात तबियत खराब हो गई थी। इस पर भोर में तीन बजे उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचा। इमरजेंसी वार्ड में तैनात चिकित्सक ने बच्चे के डाक्टर को बुलाकर बच्चे को दिखवाने के बजाय रेफर कर दिया, इस दौरान बच्चे की मौत हो गई। मासूम की मौत से आक्रोशित परिवार के लोग अन्य लोगों के साथ बच्चे का शव लेकर सदर विधायक संगीता बलवंत के आवास पर पहुंचे और उनसे शिकायत करते हुए उक्त चिकित्सक के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे। विधायक ने समझा-बुझाकर उन्हें शांत कराया। 


विधायक संगीता बलवंत ने बताया कि लोग बच्चे का शव लेकर गांव वालों के साथ आए थे। इनके बच्चे की तबियत खराब होने पर भोर में जिला अस्पताल लेकर गए। इमरजेंसी ने तैनात चिकित्सक ने बच्चे के डाक्टर को नहीं बुलाया। इससे बच्चे की मौत हो गई, जो घोर लारवही है। बताया कि मैने तत्काल सीएमएस को फोन कर आवास पर बुलाया और पूछा कि किन कारणों से बच्चे का डाक्टर नहीं आया। इसकी जांच कर उक्त चिकित्सक के खिलाफ कार्रवाई कर सूचित कीजिए ताकि हम जनता से बता सके कि जो लोग गलत कर रहे हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई हो रही है। सीएमएस ने तीन दिन के अंदर कार्रवाई करने को कहा है। उनसे कहा है कि जल्द से जल्द डाक्टरों की मीटिंग बुलाइए और सभी के सामने मामले पर वार्ता होगी।

'