Ghazipur: हिन्दू पीजी कालेज में एसपीआरए ने छात्राओं को बांटे दो दर्जन नि:शुल्क हलेमेट
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. जमानियां, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण क्षेत्र अनिल कुमार ओझा ने मंगलवार को यातायात जागरूकता अभियान के तहत छात्राओं को दो दर्जन हेलमेट नि:शुल्क वितरित किये। हिन्दू पीजी कालेज में मंगलवार को यातायात नियमों के पालन के प्रति छात्राओं को जागरूक किया गया।
एसपीआरए अनिल कुमार ओझा अपने हांथों से लगभग दो दर्जन छात्राओं को नि:शुल्क हेलमेट दिया। उन्होंने ने उपस्थित लोगों को यातायात सम्बंधित समस्याओं को दूर कराने को लेकर लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि जिंदगी अनमोल है। इसको बचाने के लिये वाहन चलाते समय पूरी सावधानी बरतनी होगी। जैसे हेलमेट लगाकर ही वाहन को चलाया जाए तथा यातायात नियमों को पालन किया जाए। कोतवाली प्रभारी राजीव कुमार सिंह भी महिला सशक्तिकरण को लेकर छात्राओं को जागरूक करते हुए कहा कि समस्याओं का डटकर मुकाबला करना चाहिए।
महिलाओं के उत्थान के साथ पूरी सुविधा मुहैया कराने के लिये पुलिस कर्मी कदम कदम पर तैयार है। उन्होंने छात्राओं को सम्बोधन करते हुए बताया कि जरूरत पड़ने पर निम्न नम्बरो पर जैसे 1090, 181, 1076, 112, 1098, 102, 108 पर डायल करके पुलिस का सहयोग लिया जा सकता है। इस अवसर पर हेलमेट मैन राघेन्द्र कुमार, पुलिस चौकी इंचार्ज अनिल कुमार पांडेय, महिला थाना की एसओ ममता के अलावा हिन्दू पीजी कालेज के प्राचार्य डा. शरद कुमार आदि महिला पुलिस कर्मी भी उपस्थित रहे।
