Today Breaking News

शादी समारोह के दौरान कोरोना से बचाव को बरतें सावधानी

गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. त्योहारों, उत्सवों के बाद अब शादी समारोहों का दौर शुरू हो चुका है। वहीं दूसरी ओर कोरोना संक्रमण एक बार फिर तेजी से पांव पसारने लगा है। कोविड-19 के चलते इस बार हालात बदले हैं, इसलिए मांगलिक आयोजनों की खुशियां बरकरार रखने के लिए हर कदम पर सावधान रहने व संक्रमण से बचने की जरूरत है। स्वस्थ रहने के लिए स्वस्थ व्यवहार अपनाना होगा। सरकार की ओर से त्योहारों एवं आयोजनों को लेकर जो दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं, उनका हर हाल में पालन सुनिश्चित किया जाए।

सीएमओ डा. वीबी सिंह ने बताया कि कोविड से बचाव के क्रम में कार्यक्रम स्थल पर प्रवेश एवं निकास के लिए अलग-अलग द्वार बनाए जाएं। प्रवेश द्वार पर सैनिटाइजर और थर्मल स्कैनिंग की व्यवस्था हो। कार्यक्रम स्थल पर केवल बिना लक्षण वाले स्टाफ व मेहमानों को प्रवेश दिया जाए। यदि किसी में बीमारी के लक्षण दिखाई दें तो सबकी भलाई के लिए उन्हें प्रवेश न देते हुए फौरन कोविड कमांड-कंट्रोल सेंटर पर सूचित किया जाए, ताकि तत्काल प्रभाव से संबंधित व्यक्ति को चिकित्सीय सहायता उपलब्ध कराई जा सके। स्टाफ व मेहमान फेस कवर या मास्क लगाने के साथ ही दो गज की दूरी के नियम का अनिवार्य रूप से पालन करें।


संक्रमण से इस तरह करें बचाव

-सार्वजनिक स्थानों पर एक-दूसरे से दो गज की दूरी बनाकर रहें और मास्क पहनें।

-साफ पानी एवं साबुन से 40 सेकेंड तक हाथ धोएं या 20 सेकेंड तक सैनिटाइज करें।

-श्वसन संबंधी स्वच्छता का कड़ाई से पालन व टिश्यू पेपर का उचित निस्तारण हो।

-अपने स्वास्थ्य की निगरानी स्वयं करें, जरूरत पडऩे पर हेल्पलाइन की मदद लें।

-सार्वजिनक स्थलों पर एकदम न थूकें।

-सभी को आरोग्य सेतु एप के इस्तेमाल की सलाह दी जाए।

- 60 साल से अधिक के बुजुर्ग, गंभीर रूप से बीमार, दस वर्ष से कम उम्र के बच्चे व गर्भवती महिलाएं घर पर ही रहें।

'