Today Breaking News

पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर दिल्ली से आने वाले यात्रियों की होगी कोरोना रैपिड टेस्ट

गाजीपुर न्यूज़ टीम, पीडीडीयू नगर. पंडित दीनदयाल उपाध्याय (पीडीडीयू) जंक्शन पर दिल्ली से आने वाले यात्रियों की रैपिड टेस्ट के बाद बाहर जाने दिया जाएगा। दिल्ली में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मद्देनजर यूपी सरकार ने फैसला लिया है। ताकि कोरोना संक्रमण के प्रकोप पर रोक लगाई जा सकें। इस दौरान क्रमवार चिकित्सकीय टीम की तैनाती की गई है।

स्टेशन पर बुधवार की रात दस बजे से दिल्ली से आने वाले यात्रियों की जांच शुरू कर दी गई। देश की राजधानी दिल्ली में एकबार फिर तेजी के साथ कोरोना संक्रमण का प्रभाव बढ़ रहा है। दिल्ली में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए यूपी सरकार एतिहात बरतना शुरू कर दिया है। इस क्रम में पीडीडीयू जंक्शन पर दिल्ली से आने वाले यात्रियों की रैपिड टेस्ट कराया जाएगा। जांच में कोरोना पॉजिटिव आने पर तत्काल उक्त यात्री को अस्पताल में भर्ती करा दिया जाएगा। ताकि संक्रमण फैलने नहीं पाएं। इसके लिए डीएम नवनीत सिंह चहल के निर्देश पर सीएमओ डॉ. आरके मिश्रा ने डॉक्टरों की टीम का गठन किए है। डॉक्टरों की टीम क्रमवार यात्रियों की रैपिड टेस्ट करेगा। इसके बाद ही यात्री स्टेशन के बाहर जा सकेंगे।


वहीं बुधवार की रात दस बजे से डाक्टरों की टीम स्टेशन पर जांच शुरू कर दिया। इसमें जिला अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. आरबी सरन नोडल अधिकारी बनाए गये है। वहीं टीम में डॉ. गोपाल मिश्रा, डॉ. विकास यादव, डॉ. अजय कुशवाहा व फार्मासिस्ट इंद्रजीत के नेतृत्व में आदित्य गुप्ता, कुमारी शबा, सोनल सिंह, दिनेश यादव, रामवृक्ष, पल्विका गौतम, सविता, विक्रांत सिंह, अजय कुशवाहा, मनीष सेठ, साध्वी केशरी, मधु सिंह, संतोष कुमार आदि शामिल है।


 
 '