Today Breaking News

जानिए शराब की दुकान और चखना वाला कितने रुपये देता है महीना, पुलिस की वसूली लिस्ट वायरल

गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. वाराणसी के लंका थाने में आन वाले चितईपुर पुलिस चौकी की वसूली सूची सोशल मीडिया पर वायरल है । वरिष्ठ आईपीएसी अमिताभ ठाकुर ने लिस्ट को ट्वीट किया। एसएसपी अमित पाठक ने इस मामले के जांच के आदेश दिए हैं। इस वायरल पोस्ट की जांच एसपी क्राइम एपी सिंह को सौंपी गई है। लंका इंस्पेक्टर, चितईपुर चौकी प्रभारी और सिपाहियों से पुलिस अधिकारियों ने पूछताछ की। लंका इंस्पेक्टर महेश सिंह और चितईपुर चौकी प्रभारी अर्जुन सिंह ने इसे किसी पुलिसकर्मी के द्वेषवश वायरल करने की बात कही। वसूली की बात को निराधार बताया।

कहां से आता है कितना रुपया :

- चितईपुर भांग की दुकान से पांच हजार रुपये 

-करौंदी देशी शराब की दुकान से एक हजार रुपये 

- चखना की दुकान से एक हजार रुपये 

- अंग्रेजी शराब की दुकान करौंदी सो 15 सौ रुपये  

- हैदराबाद ठंडी बीयर की दुकान से एक हजार रुपये 

- चितईपुर अंग्रेजी शराब की दुकान से दो हजार रुपये 

- चखना वाले से भी दो हजार रुपये लिए जाते हैं।

- सुसुवाही देशी शराब और चखना की दुकान से मिलाकर 35 सौ रुपये

- कर्मनवीरपुर बीयर की दुकान से एक हजार रुपये, आदित्यनगर देशी शराब और चखना की दुकान से मिलकर 35 सौ रुपये

-आदित्यनगर गैस रीफिलिंग से एक हजार रुपये 

- सुसुवाही गैस रिफिलिंग से पांच सौ और वृंदावन में रीफिलिंग की दुकान से पांच रुपये प्रति महीने की दर से वसूली की बात है।

- प्रति महीने वसूली की कुल रकम 24500 रुपये है।


बीट परिवर्तन से नाराज पुलिसकर्मी का खुलासा

लंका पुलिस के मुताबिक एक सिपाही बीट परिवर्तन से नाराज था। डेढ़ माह पहले उसकी बीट चितईपुर से बदलकर लंका चौराहा कर दिया गया था। हालांकि उसकी भी नाराजगी थी तो कहीं न कहीं उसे भी लाभ मिलता रहा होगा। तभी बीट बदले जाने से नाराज था। ट्वीट में वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी ने एक द्विवेदी नामक पुलिसकर्मी का जिक्र किया है, जिसके जरिये वसूली की बात है। 


लोगों ने भी निकाली भड़ास

वरिष्ठ आईपीएस के ट्वीट के बाद कई यूजर ने भी भड़ास निकाली है। एक यूजर ने लिखा है कि वह चितईपुर में रहा है। यहां के पुलिसकर्मी ट्रैक्टर से लेकर बड़े वाहनों से वसूली करते हैं। शाम होते ही खेल शुरू हो जाता है।

'