Today Breaking News

उप्र पीजीटी टीजीटी शिक्षक भर्ती 2020: प्रवक्ता व प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक भर्ती का विज्ञापन निरस्त

गाजीपुर न्यूज़ टीम, प्रयागराज. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड, प्रयागराज ने प्रवक्ता (पीजीटी) व प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी) की भर्ती का विज्ञापन निरस्त कर दिया है। 

चयन बोर्ड ने चार साल के लंबे इंतजार के बाद शिक्षक चयन का विज्ञापन जारी किया था, लेकिन एक ही परीक्षा में तदर्थ शिक्षक एवं फ्रेश अभ्यर्थियों हेतु अलग-अलग अंक देने की त्रुटिपूर्ण व्यवस्था में सुधार करन, जीव विज्ञान विषय को विज्ञापन में शामिल करने और सर्वोच्च न्यायालय के आदेश को ध्यान में रखते हुए विज्ञापन निरस्त किया गया है। अब नए विज्ञापन की अधिसूचना चयन बोर्ड द्वारा अतिशीघ्र जारी की जाएगी। अब तक आनलाइन आवेदन कर चुके अभ्यर्थियों को फिर से आवेदन करने की आवश्यकता नहीं होगी।


 
 '