Today Breaking News

Ghazipur: बीएलओ व सुपरवाइजर को एसडीएम ने किया प्रशिक्षित

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. सेवराई स्थानीय तहसील मुख्यालय के सभागार कक्ष में गुरुवार को उपजिलाधिकारी रमेश मौर्य की अध्यक्षता में बीएलओ व सुपरवाइजरों का प्रशिक्षण आयोजित किया गया। 

इस प्रशिक्षण शिविर में सेवराई तहसील क्षेत्र के विकासखंड भदौरा व विकासखंड रेवतीपुर के सभी बीएलओ व सुपरवाइजरों को प्रशिक्षण देते हुए उपजिलाधिकारी रमेश मौर्य ने सभी बीएलओ व सुपरवाइजरों को दावा व आपत्तियों के संदर्भ में दिशा निर्देश दिया। उन्होंने बताया कि 1 जनवरी को 18 वर्ष के आयु पूरा करने वाले सभी महिला व पुरुषों का दावा स्वीकार कर मतदाता सूची में दर्ज किया जायेगा। वहीं बताया कि जिनका नाम दो जगह पर है, उस संदर्भ में आपत्तियां भी स्वीकार कर जांचोपरांत दावा सही पाए जाने पर उक्त व्यक्ति का नाम सिर्फ एक मतदाता सूची में दर्ज किया जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला मजिस्ट्रेट की ओर से 27 दिसंबर को पंचायत चुनाव के लिए मतदाता सूची का प्रकाशन के बाद 28 दिसंबर से तीन जनवरी तक दावा व आपत्तियां लिये जाने के संदर्भ में निर्देश दिया है।


'