Today Breaking News

योगी आदित्‍यनाथ आज वाराणसी और मऊ में, ठंड में लोगों को राहत की तैयारियों का लेंगे जायजा

गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को अपने एक दिनी दौरे पर वाराणसी और मऊ जिले में आ रहे हैं। सीएम का हेलीकाप्टर सुबह 11.50 बजे मऊ में उतरेगा। वे यहां विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास के साथ ही विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों में प्रमाण पत्र वितरित करेंगे। जनसभा को संबोधित करने के बाद सीएम दोपहर 1.30 से तीन बजे तक सांसद-विधायक व पार्टी पदाधिकारियों संग बैठक करेंगें।

देर शाम लगभग चार बजे के आसपास वाराणसी पहुंचने पर मुख्यमंत्री सर्किट हाउस सभागार में भाजपा की मंडल स्तरीय संगठनात्मक समन्वय बैठक को संबोधित करेंगे। इसमें पंचायत चुनाव, विधानसभा चुनाव, कृषि बिल और किसान आंदोलन पर चर्चा होगी। इसके साथ ही सीएम शहर भ्रमण कर ठंड में प्रशासनिक तैयारियों का जायजा भी ले सकते हैं। इसके लिए प्रशासन के स्‍तर पर एक दिन पूर्व से ही तैयारियां चल रही हैं।

 
 '