Today Breaking News

Ghazipur: जिले में 16 नए कोरोना संक्रमित मिले, सभी होम आइसोलेट

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. जिले में कोरोना वायरस का संक्रमण थम नहीं रहा है। गुरुवार को 16 मरीज कोरोना पाजिटिव मिले। मेडिकल टीम संक्रमित मरीजों में गंभीर बीमारियों से ग्रसित मरीजों को चिंहित करने में जुटी है। अब दो लाख पांच हजार 860 संदिग्ध मरीजों के सैंपल की जांच के लिए भेजा गया है। इसमें 4937 मरीज कोरोना वायरस से संक्रमित मिले है, वहीं एक लाख 99 हजार 752 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। चिकित्सकों की निगरानी में 2665 मरीजों का इलाज चल रहा है। 2198 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके है। वहीं 74 संक्रमित मरीज जान भी गवां चुके है।

संक्रमित मरीजों के संपर्क में आने वाले संदिग्धों सहित मरीजों के परिजनों का मेडिकल टीम सैंपल जांच के लिए वाराणसी भेज दिया है। वहीं इसमे गंभीर मरीजों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में बना कोविड वार्ड में भर्ती कराया जाएगा। हालांकि इनके संपर्क में आने वालों संदिग्धों को चिन्हित कर सैंपल की जांच कराई जाएगी। डा. प्रगति कुमार ने बताया कि 16 मरीजों रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव आई है।

'