Ghazipur: संपत्ति को लेकर भाई ने की भाई की हत्या, अभियुक्त गिरफ्तार
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश सिंह द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) के कुशल निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी कासिमाबाद के मार्गदर्शन में शनिवार को ग्राम बवाड़े में दिनांक 18.12.2020 को गुप्तेश्वर सिंह उर्फ मुन्ना पुत्र स्व0 रामधनी सिंह ग्राम बवाड़ा थाना नोनहरा जनपद गाजीपुर की हुई हत्या का सफल अनावरण करते हुए अभियुक्त मोहन सिंह पुत्र स्व0 रामधनी सिंह ग्राम बवाड़ा थाना नोनहरा जनपद गाजीपुर को हत्या में उपयोग में किये गये आला कत्ल, एक अदद शर्ट व मृतक के दो अदद मोबाईल के साथ समय 12.10 बजे कासिमाबाद मोहम्मदाबाद रोड कादीपुर पेट्रोल पम्प के पास से गिरफ्तार किया गया।
रविवार को पुलिस लाइन मनोरंजन सभागार में एसपी सिटी गोपीनाथ सोनी ने प्रेसवार्ता के दौरान पूछताछ पर अभियुक्त द्वारा बताया गया कि मै पुराना मकान बेचना चाहता था लेकिन मेरा भाई बेचने नही दे रहा था तथा मेरे भाई की केवल चार बेटीयाँ है बेटा नही हैं इसी लिए मैने अपने भाई की हत्या कर दी, जिससे कि पूरी प्रापर्टी मेरी हो जाए । अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तारअभियुक्त- मोहन सिंह पुत्र स्व0 रामधनी सिंह ग्राम बवाड़ा थाना नोनहरा जनपद गाजीपुर
गिरफ्तार करने वाली टीम – थानाध्यक्ष शैलेन्द्र प्रताप सिंह, उ0नि0 हरिप्रकाश यादव, उ0नि0 अभिषेक सिंह (चौकी प्रभारी अटवां मोड़), का0 मनोज वर्मा, का0 बड़ेलाल वर्मा, का0 विनोद यादव, का0 पंकज तिवारी, का0 दिनेश सिंह, का0 नवीन दूबे।
