Today Breaking News

8 दिसंबर भारत बंद से पहले आज कई राज्यों में मशाल जुलूस निकालेंगे किसान

गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. आठ दिसम्बर को किसान संगठन भारत बंद करेंगे। सात दिसंबर को भारत बंद की तैयारी में कई राज्यों में मशाल जुलूस निकाले जाएंगे। भारत बंद के बाद देश भर के किसान दिल्ली की तरफ कूच करेंगे।

वरिष्ठ भाकपा नेता व  अखिल भारतीय किसान सभा के राष्ट्रीय महासचिव अतुल कुमार अंजान ने कहा है कि विभिन्न संगठनों से भारत सरकार के मंत्रियों, अधिकारियों की तीन खुली बैठकों के बाद अभी तक कोई नतीजा नहीं निकला है l तीनों किसान कानूनों सहित बिजली कानून के खिलाफ संघर्ष जारी  रहेगा। 


अंजान ने कहा कि मात्र विपक्षी दलों पर आरोप लगा देने से आंदोलन कमजोर नहीं होगा l पूरे आंदोलन की कमान किसान संगठनों के पास है. कृषि मंत्री ने इस बात को स्वीकार किया है कि कानूनों में बदलाव की जरूरत है। 33 महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा हुई है. सरकार को तीनों कानून और बिजली कानून को अपनी प्रतिष्ठा का प्रश्न नहीं बनाना चाहिए। देशव्यापी किसानों के संघर्ष को केंद्र सरकार कम करके न आंके। दिल्ली में धरने पर बैठे हुए किसानों में 4 किसान अपनी शहादत दे चुके हैं.


 

'