Today Breaking News

Ghazipur: रास्ता पूछने के बहाने कार से अपहरण कर साढ़े 34 हजार की लूट

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. मुहम्मदाबाद, लुटेरों ने रास्ता पूछने के बहाने कार में बैठाकर 34 हजार 500 रुपये लूट लिए। नगर के तहसील मुख्यालय स्थित भारतीय स्टेट बैंक के पास शुक्रवार को दिन में करीब 11.15 बजे थाना क्षेत्र के सेमरा गांव के बृजनारायण राय के साथ घटना को अंजाम दिया।

बृजनारायण राय एसबीआइ शाखा से 30 हजार रुपये निकाले। वह बैंक से कुछ आगे बढ़े तो सफेद रंग की खड़ी कार पर पीछे बैठे एक व्यक्ति ने दरवाजा खोलकर पूछा कि यह रास्ता कहां जाएगा। एक बार बताने के बाद दोबारा पूछने पर बृजनारायण को लगा कि कम सुनाई दे रहा है। ऐसे में वह बताने के लिए झुके ही थे कि इसी समय वह गर्दन पर तेज प्रहार कर बाहर खड़े उसके दूसरे साथी ने धक्का देकर कार के अंदर ढकेल दिया। उसके बाद गाड़ी लेकर चल दिए। बृजनारायण के मुताबिक शोर मचाने पर असलहा सटा दिए और गोली मारने की धमकी देकर चुप करा दिए। लुटेरे रसड़ा ले जाकर बैंक से निकाले गए 30 हजार रुपये व पहले से जेब में पड़े 4500 रुपये लेने के बाद सुनसान जगह पर कार से उतारकर भाग गए। इस दौरान लुटेरों ने बृजनारायण के मोबाइल का सिमकार्ड व मोबाइल फोन भी तोड़कर क्षतिग्रस्त कर दिए। बृजनारायण ने बताया कि रसड़ा से वह किसी तरह लोगों का अनुनय-विनय करते यहां पहुंचे हैं। नगर में पहुंचकर उन्होंने अपने साथ हुए वाकया को परिचितों का बताया। इसके बाद बृजनारायण ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। दुष्कर्म के मामले में मुकदमा


गहमर: बहला-फुसलाकर भगा ले जाने के मामले में कोतवाली पुलिस ने किशोरी के पिता की तहरीर पर एक युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। पुलिस मामले की जांच और आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। पीड़िता के पिता ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। प्रभारी निरीक्षक दिलीप कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

 
 '