Today Breaking News

Ghazipur: नोडल अधिकरी समीर वर्मा ने जाना गौ आश्रय व धान क्रय केंद्रों का हाल, दिए निर्देश

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. जनपद नोडल अधिकारी समीर वर्मा सचिव, लोक निर्माण विभाग उत्तर प्रदेश शासन ने नगर पालिका परिषद द्वारा संचालित आर0टी0आई0 गौ आश्रय केन्द्र का निरीक्षण किया। 

उन्होने निरीक्षण के दौरान गायों को गुड़ खिलाया तथा उपस्थित अधिकारियो को पशुओ का टीकाकरण, चारा पानी, ठण्ड से बचाव एवं कमजोर पशुओ को पौष्टिक आहार देने का निर्देश दिया कि ठण्ड के कारण कोई पशु की मृत्यु नही होनी चाहिए। इसके पश्चात् खाद्य एवं रसद विभाग द्वारा संचालित अंधऊ धान क्रय केन्द्र, भारतीय खाद्य निगम द्वारा संचालित जंगीपुर मण्डी परिसर स्थित धान क्रय केन्द्र, आई0एफ0सी0 गोदाम देवकठिया में स्थित गोदान का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान नोडल अधिकारी ने धान क्रय से सम्बन्धित किसानों की समस्याओं का तुरन्त निस्तारण एवं समय से भुगतान करने का निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिया। इस अवसर पर जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह, मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रकाश गुप्ता, जिला विकास अधिकारी, उपजिलाधिकारी सदर, तहसीलदार सदर, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत जंगीपुर एंव क्रय एजेन्सियों के अधिकारी उपस्थित रहें।

'