Ghazipur: माडल बनेगा ग़ाज़ीपुर रौजा और विश्वेश्वरगंज चौराहा
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. यातायात पुलिस ने नगर के रौजा व विश्वेश्वरगंज चौराहे को माडल बनाने की कवायद शुरू कर दी है। यहां पूर्ण रूप से यातायात के नियमों का पालन करना होगा। बड़े शहरों की तरह यहां पर भी प्रतिबंध रहेगा।
मिश्रबाजार जाना है तो विश्वेश्वरगंज गोलंबर से बाएं होते हुए जाना पड़ेगा: यातायात प्रभारी प्रवीण यादव ने बताया कि अगर कोई लंका से आ रहा है और उसे मिश्रबाजार जाना है तो विश्वेश्वरगंज गोलंबर से बाएं होते हुए जाना होगा। रौजा से आने आने वाले वाहनों को भी विश्वेश्वरगंज गोलंबर पर बाएं होते हुए लंका की तरफ जाएंगे। इसी तरह रौजा चौराहे पर बने गोलंबर पर भी नियमों का पालन करना होगा। नियमों का पालन कराने के लिए एक हेडकांस्टेबल और दो गार्ड तैनात रहेंगे। नगर के किसी चौराहे पर नियमों का पालन न किए जाने से जाम लगता है और हादसे भी होते रहते हैं। यातायात प्रभारी ने बताया कि एसपी के निर्देश पर इस पहल की शुरुआत की गई है। धीरे-धीरे सभी चौराहों पर नियमों का पालन कराने के लिए यातायात पुलिस तैनात रहेगी। नियमों का उल्लंघन करने पर कार्रवाई की जाएगी। रोडवेज बसों का संचालन नहीं होने से लोग परेशान
जखनियां (गाजीपुर) : तहसील क्षेत्र में रोडवेज बसों के संचालन नहीं होने से ग्रामीणों को तहसील व जिला मुख्यालय आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। आजमगढ़ सीमा से सटे गदाईपुर, रायपुर, इब्राहिमपुर, बिजहरी, कटियां आदि गांव के लोगों को निजी साधन से आना-जाना पड़ता है। सोनू, अरविद सिंह, प्रमोद सिंह, अखिलेश आदि ने रोडवेज बसों के संचालन की मांग की है।