Ghazipur: तहसील स्तरीय जांच में मानक के अनुरूप नहीं मिले जिले के चार सौ विद्यालय
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. यूपी बोर्ड परीक्षा की तैयारी को विभाग जुटा है। नकलविहीन परीक्षा कराने के लिए विद्यालयों के डाटा माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए हैं। हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षाओं के केंद्र बनाने के मामले में तहसील स्तरीय जांच में करीब चार सौ विद्यालय मानक के अनुरूप नहीं मिले। परिषद की ओर से जारी परीक्षा नीति के अनुरूप इन विद्यालयों के तमाम तैयारियां अधूरी हैं। ऐसे में केद्र निर्धारण की पहली प्रक्रिया में यह विद्यालय बाहर होते नजर आ रहे हैं।
कोरोना संक्रमण को देखते हुए यूपी बोर्ड की ओर से परीक्षा केंद्र निर्धारण की नई नीति जारी की गई है। इस बार केंद्र बनाने के लिए जिला अधिकारी की देखरेख में तहसील स्तरीय टीम बनाई गई थी। जबकि इसके पूर्व विभाग की जांच को ही पूर्ण मानते हुए केंद्र बनाए जाते थे। डीएम की ओर से गठित टीम में एसडीएम, तहसीलदार के अलावा एक राजकीय स्कूल के प्रधानाचार्य को भी शामिल किया गया था। इन टीमों को स्कूलों द्वारा आनलाइन निर्धारित सुविधाओं को लेकर उपलब्ध कराए गए डाटा पर सत्यापन करना था। टीम के द्वारा 22 दिसंबर तक तहसील स्तर से रिपोर्ट माध्यमिक शिक्षा विभाग को उपलब्ध करा दी गई थी।
जिसे विभाग की ओर से माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। जिले 998 माध्यमिक विद्यालयों में 35 विद्यालय पहले ही छात्र संख्या शून्य दर्शा चुके हैं। वहीं तहसीलों से जो रिपोर्ट प्राप्त हुई है, उसमें लगभग 400 स्कूल मानक के अनुरूप नहीं हैं। इनमें किसी स्कूल में सीसीटीवी कैमरे पर्याप्त नहीं हैं तो कहीं परीक्षार्थियों के लिए पर्याप्त कक्ष नहीं हैं। वायस रिकार्डर के अलावा शौचालय, कोरोना सुरक्षा तथा शासन की मंशा के अनुरूप संपर्क मार्ग न होने जैसी स्थितियां भी मिलीं हैं। विभाग भी प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर उन्हें बोर्ड के वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है।