Today Breaking News

Ghazipur: देर रात चटकी रेल पटरी, ट्रेनों को काशन पर गुजारा गया

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. ठंड का असर आमजन सहित रेल पटरियों पर भी पड़ने लगा है। इस कारण रेल पटरियां आये दिन चटक रही हैं। स्टेशन के अप मेन लाइन में स्टेशन लिमिट में रात्रि 1:10 बजे पटरी चटक गई। संयोग अच्छा था कि यह हादसा अगरतल्ला- हबीबगंज ट्रेन गुजरने के बाद हुआ। पटरी चटक जाने की घटना से रेल पथ विभाग के कर्मचारी हलकान हो गए। सूचना पर रेलकर्मियों ने चटकी पटरी को आनन-फानन में दुरुस्त कर ट्रेनों को काशन पर 30 किमी की रफ्तार से चलाया। हालांकि, इस दौरान पीछे कोई ट्रेन नहीं होने से रेल परिचालन पर इसका कोई असर नहीं पड़ा।

रेल पटरियों के चटकने का क्रम सर्दियों के साथ ही शुरू हो गया है, इसी कड़ी में स्टेशन के अप मेन लाइन में पटरी चटक गई पटरी चटकने के बाद जानकारी होते ही सक्रियता से रेलवे की टीम जुट गई। आनन फानन चटकी पटरी को दुरुस्‍त कर रेल संचालक काशन के सहारे शुरू किया गया। इस दौरान किसी भी प्रकार की ट्रेनों की लेटलतीफी नहीं हो सकी। हालांकि, सुरक्षा कारणों से रेल पटरियों की निगरानी की जा रही है। अधिका‍रियों के अनुसार रेलवे कर्मचारियों को सर्दियों को देखते हुए सतर्क कर दिया गया है। 

'